आईपीएल के अठारहवें सीज़न में ज़्यादातर मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अच्छी शुरुआत देने वाले सलामी बल्लेबाज़ फिलिप सॉल्ट अगर फाइनल नहीं खेल पाए तो ये आरसीबी के लिए बहुत बड़ा झटका होगा.
अहमदाबाद: आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेमे से चिंताजनक खबर है. इस सीज़न में आरसीबी के स्टार ओपनर रहे फिलिप सॉल्ट का पंजाब किंग्स के खिलाफ आज होने वाले फाइनल में खेलना मुश्किल लग रहा है. सॉल्ट कल टीम के साथ प्रैक्टिस में नहीं दिखे. बताया जा रहा है कि अपने बच्चे के जन्म के इंतज़ार में फिलिप सॉल्ट अपने देश लौट गए हैं. आरसीबी मैनेजमेंट ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि सॉल्ट आईपीएल फाइनल में खेलेंगे या नहीं. कप्तान रजत पाटीदार और कोच एंडी फ्लावर भी इस बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं.
फिल सॉल्ट का शानदार फॉर्म
आईपीएल के अठारहवें सीज़न में ज़्यादातर मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अच्छी शुरुआत देने वाले सलामी बल्लेबाज़ रहे हैं फिल सॉल्ट. 12 मैचों में सॉल्ट ने 175.90 के स्ट्राइक रेट और 35.18 की औसत से 387 रन बनाए हैं. पहले क्वालीफायर में पंजाब के खिलाफ ही सॉल्ट ने 27 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 56* रन बनाए थे. अगर फिलिप सॉल्ट पंजाब के खिलाफ नहीं खेल पाते हैं तो बैंगलोर को उनके विकल्प के बारे में सोचना पड़ेगा. ऐसे में विराट कोहली के साथ टिम सीफर्ट या मयंक अग्रवाल में से कोई एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी की शुरुआत कर सकता है.
फाइनल मुकाबला आज शाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शाम साढ़े सात बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. बैंगलोर की कप्तानी रजत पाटीदार और पंजाब की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं. आईपीएल में खिताब जीतने वाली आठवीं टीम बनने के लिए पाटीदार और श्रेयस की टीमें पूरी तरह तैयार हैं. इस सीज़न में आरसीबी और पंजाब का ये आमना-सामना चौथी बार होगा. लीग स्टेज के पहले मैच में पंजाब ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच और पहले क्वालीफायर में आरसीबी ने बाज़ी मारी थी. अहमदाबाद में फाइनल में बारिश की संभावना है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद कर सकती है.