आरसीबी और पंजाब, विराट और प्रीति, पहली बार IPL ट्रॉफी के इतने करीब! आज अहमदाबाद में एक नया इतिहास बनेगा। कौन जीतेगा, कौन हारेगा?
अहमदाबाद: आईपीएल में पहला खिताब जीतने के इरादे से बैंगलोर और पंजाब आज मैदान में उतरेंगे, और सबकी नज़रें विराट कोहली और प्रीति ज़िंटा पर होंगी। पहले सीज़न से ही दोनों टीमें इन दोनों के नाम से जानी जाती हैं। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मतलब विराट कोहली और पंजाब किंग्स मतलब प्रीति ज़िंटा। आरसीबी में कई बड़े खिलाड़ी आए और गए, लेकिन कोई भी विराट कोहली की बराबरी नहीं कर पाया। पंजाब में भी कई सह-मालिक और स्टार खिलाड़ी रहे, लेकिन टीम का चेहरा प्रीति ज़िंटा ही रहीं।
उतार-चढ़ाव में हमेशा टीम के साथ रहे। लेकिन अठारह सालों में एक बार भी आईपीएल का खिताब इन दोनों के हाथ नहीं लगा। आरसीबी 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में हारी थी, जबकि पंजाब इससे पहले सिर्फ़ एक बार 2014 में फाइनल में पहुंची थी। नौ साल बाद आरसीबी और ग्यारह साल बाद पंजाब फाइनल में खेल रही है, ऐसे में अहमदाबाद में एक नया इतिहास बनना तय है।
एक तरफ़ जीत की खुशी होगी, तो दूसरी तरफ़ आँसू। कौन सी टीम ट्रॉफी उठाएगी और कौन सी टीम अगले साल का इंतज़ार करेगी? जवाब मिलने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। आइए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नज़र डालते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अस्मतुल्लाह ओमरजाई, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार / युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख।