आईपीएल 2025 के फ़ाइनल में जोश हेजलवुड या श्रेयस अय्यर, किसका पलड़ा भारी रहेगा? उनकी टीम के जीतने के चांस बढ़ जाएँगे.

अहमदाबाद: क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। आईपीएल के अठारहवें सीज़न का चैंपियन आज पता चलेगा। अहमदाबाद में होने वाले फ़ाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे। जो भी जीतेगा, वो नया चैंपियन होगा, आईपीएल में एक नए दौर की शुरुआत। अहमदाबाद में आरसीबी और पंजाब के बीच होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों की किस्मत दो खिलाड़ियों के हाथ में है। बैंगलोर के लिए पेसर जोश हेजलवुड और पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर।

आईपीएल में अय्यर का तूफान अभी दो दिन पहले ही देखा गया है। आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को अकेले दम पर हराया था पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने। मुंबई के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 19 ओवर में पाँच विकेट पर मैच जीत लिया, वो भी अय्यर की धमाकेदार पारी की बदौलत। चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए अय्यर ने 41 गेंदों में पाँच चौके और आठ छक्के लगाकर नाबाद 87 रन बनाए। पंजाब की पारी के 19वें ओवर में मुंबई के पेसर अश्विनी कुमार को चार छक्के लगाकर अय्यर ने मैच खत्म किया। किसी भी दबाव में शांत रहकर टीम की अगुवाई करने वाले श्रेयस अय्यर पर भरोसा करके पंजाब किंग्स खिताब जीतने उतरेगी।

दूसरी तरफ, आरसीबी का सबसे बड़ा हथियार ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड है। पंजाब के खिलाफ हेजलवुड का स्पेल फ़ाइनल का नतीजा तय कर सकता है। इससे पहले पंजाब और बैंगलोर की टीमें पहले क्वालीफायर में आमने-सामने हुई थीं। उस मैच का रुख हेजलवुड ने ही बदला था। पहले नंबर पर आए जोश इंग्लिस और कप्तान श्रेयस अय्यर को ज़्यादा देर टिकने नहीं दिया था हेजलवुड ने और आरसीबी के लिए फ़ाइनल का रास्ता साफ़ कर दिया था। टेस्ट मैच वाली लाइन और लेंथ से गेंदबाज़ी करने वाले हेजलवुड के जाल में पंजाब के बल्लेबाज़ फँस गए थे। क्रीज़ से बाहर निकलकर खेलने की अय्यर की कोशिश इसका सबूत है।

बात तो सही है कि आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक खेलकर श्रेयस अय्यर फ़ाइनल में पहुँचे हैं। लेकिन आईपीएल फ़ाइनल में हेजलवुड के सामने आते हुए अय्यर को थोड़ा डरना चाहिए। आईपीएल में इससे पहले चार बार हेजलवुड के सामने आउट हो चुके हैं श्रेयस अय्यर। हेजलवुड की 22 गेंदों पर सिर्फ़ 11 रन ही बना पाए हैं, ये भी श्रेयस के लिए एक चेतावनी है। आज का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स का मुकाबला असल में श्रेयस अय्यर बनाम जोश हेजलवुड की लड़ाई है। जो भी बाज़ी मारेगा, उसकी टीम के जीतने के चांस बढ़ जाएँगे।

आईपीएल 2025 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की सूची में श्रेयस अय्यर छठे नंबर पर हैं। अब तक 603 रन बना चुके हैं। उनका बल्लेबाज़ी औसत 54 और स्ट्राइक रेट 175 है। इस सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले किसी भी बल्लेबाज़ का स्ट्राइक रेट श्रेयस से ज़्यादा नहीं है। अगर उनका यही प्रदर्शन जारी रहा तो श्रेयस अय्यर इस सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज़ों में शामिल हो सकते हैं। वहीं, सिर्फ़ 11 मैचों में 21 विकेट ले चुके जोश हेजलवुड के लिए भी सुनहरे मौके इंतज़ार कर रहे हैं। अगर वो चार विकेट और ले लेते हैं तो पर्पल कैप के दावेदार बन जाएँगे।