Shardul Thakur misfield controversy: लीड्स टेस्ट में जडेजा और ठाकुर के बीच मैदान पर बहस हुई। ठाकुर की मिसफील्डिंग के बाद जडेजा ने गुस्सा दिखाया, जिस पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

Ravindra Jadeja Shardul Thakur fight: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम की फील्डिंग पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई और इसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा और फील्डर्स ने कम से कम 8 कैच ड्रॉप किए। इस मैच के दौरान टीम के दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। जी हां, हम बात कर रहे हैं रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर की, जिन्होंने गेंदबाजी तो बेहतर की, लेकिन फील्डिंग की वजह से दोनों का पारा चढ़ गया, आइए आपको बताते हैं दोनों के बीच झगड़े की वजह।

आखिर क्यों भिड़ गए शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा (Indian cricketers on-field argument)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर ने दो गेंद पर दो विकेट लेकर मैच में जान जरूर डाल दी थी। लेकिन उसके बाद रविंद्र जडेजा की गेंद पर उनसे मिसफील्ड हो गई, जिस पर दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। दरअसल, जो रूट जो एक्सपीरियंस बल्लेबाज हैं, उनका विकेट को लेने के लिए रविंद्र जडेजा ने बॉलिंग की, रूट ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेला, जहां शार्दुल ठाकुर गेंद तक पहुंचे, लेकिन गेंद उनसे छूट गई और एक रन की जगह उन्हें तीन रन मिल गए। गेंद छूटने के बाद शार्दुल वहीं बैठ गए और कुछ देर बाद वह गेंद पकड़ने वापस दौड़े। इस पर रविंद्र जडेजा उनसे गुस्सा हो गए। उन्होंने चिल्लाकर उनसे कुछ कहा, तो शार्दुल ने भी जवाब दिया। इसके बाद दोनों के बीच कहा सुनी भी हुई।

 

Scroll to load tweet…

 

शार्दुल ने की बेहतरीन गेंदबाजी (Jadeja angry on Shardul Thakur)

इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से जान डालने का काम जरूर किया। उन्होंने 54वें ओवर में बेन डकेट को आउट किया। इसके बाद अगली गेंद पर हैरी ब्रूक को भी चलता किया। डकेट ने 149 रन बनाए थे। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के घातक बल्लेबाज बेन स्टोक को आउट किया। वह जो रूट को आउट करना चाहते थे, लेकिन इसी बीच शार्दुल ठाकुर की मिसफील्ड के कारण उनका पारा चढ़ गया।

भारत बनाम इंग्लैंड, 1st टेस्ट मैच का हाल (India vs England 1st test 2025 highlights)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की बात करें तो पहली पारी में भारत ने 471 रन बनाए थे और इंग्लैंड ने 465 रन बनाए थे। पहली पारी में भारत ने 6 रनों की बढ़त हासिल की। फिर दूसरी पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाकर 5 विकेट से यह मैच अपने नाम किया और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई।