Rohit Sharma with wife and kids: रोहित शर्मा दुबई में परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। जुमेराह बीच पर खेलते और मस्ती करते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अगस्त 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी वापसी होगी।
Rohit Sharma family vacation Dubai: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद और इंडियन प्रीमियर लीग खत्म होने के बाद अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं और दुबई के जुमेराह बीच पर चिल आउट कर रहे हैं। हाल ही में हिटमैन ने अपनी फैमिली की कुछ तस्वीर पर शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटो में रोहित शर्मा अपनी वाइफ के साथ गेम खेलते नजर आ रहे हैं, तो उनकी वाइफ बीच पर अपने बेटे के साथ एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं शर्मा जी के ये क्यूट वेकेशन मोमेंट...
बीवी बच्चों के साथ जुमेराह बीच पर रोहित शर्मा की मस्ती (Rohit Sharma Jumeirah beach photos)
रोहित शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। यह तस्वीर दुबई के जुमेराह बीच की है। इन तस्वीरों में रोहित शर्मा एक फोटो में अपनी वाइफ के साथ ब्लॉक गेम्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं। तो दूसरी फोटो में उनकी वाइफ समुद्र के किनारे अपने बेटे के साथ मस्ती कर रही हैं। उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट पैटर्न ड्रेस पहनी हैं। तो वहीं, तीसरी फोटो में रितिका अपनी बेटी को गले लगाएं और बेटे को गोद में ली हुई हैं। सोशल मीडिया पर शर्मा जी की फैमिली की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और आधे घंटे के अंदर ही ढाई लाख से ज्यादा लोग इन फोटो को लाइक कर चुके हैं।
संन्यास के बाद अब कब क्रिकेट खेलेंगे रोहित शर्मा (Rohit Sharma next match August 2025)
रोहित शर्मा ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि, वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कुछ समय पहले खेलते हुए नजर आएं और अब फैंस के मन में यही सवाल है कि रोहित शर्मा दोबारा कब फील्ड पर नजर आएंगे? तो आपको बता दें कि अगस्त 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज होने वाली है। इसका पहला मैच 17 अगस्त को होगा, यानी कि यही वह दिन है जब रोहित शर्मा टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे। तीन मैचों की इस सीरीज में दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को और तीसरा मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा। इसी टूर पर भारतीय टीम को बांग्लादेश से टी20 सीरीज भी खेलनी है, लेकिन रोहित शर्मा उसमें खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।