Headingley Test 2025 में इंग्लैंड ने Ben Duckett की शानदार 149 रनों की पारी की बदौलत भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। जानें कैसे टूटा भारत का डिफेंस, किसने मचाया कोहराम। 

India Vs England 1st Test result: लीड्स क्रिकेट मैदान में तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत को करारी शिकस्त मिली है। इंग्लिश टीम ने आखिरी दिन टीम इंडिया से मिले जीत के टारगेट को पार करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल कर ली है। इंग्लैंड के बेन डकेट ने शानदार 149 रनों की पारी खेली। जबकि जो रूट ने शानदार फिफ्टी जड़ते हुए जेमी स्मिथ के साथ नाबाद रहे।

Ben Duckett की 149 रनों की पारी बनी मैच का टर्निंग पॉइंट

भारत को लीड्स टेस्ट में करारी हार की प्रमुख वजह इंग्लैंड (England) के Ben Duckett की ऐतिहासिक 149 रनों की पारी रही जिसकी बदौलत 371 रन का विशाल लक्ष्य महज 82 ओवर में चेज़ कर लिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

कैसे जीता इंग्लैंड: रनचेज़ का पूरा लेखा-जोखा

टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड ने बिना किसी विकेट के 21 रन से शुरुआत की और अंत तक सिर्फ पांच विकेट खोकर 373 रन बना डाले। Duckett के अलावा जो रूट 53 रन और जेमी स्मिथ के 44 रन ने भी अहम भूमिका निभाई। रूट और स्मिथ नाबाद रहे।

Duckett का डंका, भारत की फील्डिंग ढीली

बेन डकेट ने 149 रनों की विस्फोटक पारी खेली लेकिन उन्हें तीन बार जीवनदान मिला। खासकर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का 97 रन पर छोड़ा गया कैच बेहद महंगा साबित हुआ। Duckett ने उस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शतक जमाया और इंग्लैंड की जीत की नींव रखी।

जडेजा का एकमात्र विकेट, गेंदबाजी बिखरी

भारत की गेंदबाजी बेहद कमजोर दिखी। रवींद्र जडेजा ने एकमात्र विकेट लिया जबकि शार्दूल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो विकेट मिले लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए।

  • शार्दूल: 2/51
  • प्रसिद्ध: 2/92
  • जडेजा: 1/104

भारत के 5 शतकवीर, फिर भी हार

इस मैच में भारत के 5 बल्लेबाजों ने सेंचुरी बनाई, फिर भी टीम हार गई—ये टेस्ट इतिहास का एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया।

  • ऋषभ पंत: 134 & 118
  • शुभमन गिल: 147
  • केएल राहुल: 137
  • यशस्वी जायसवाल: 101

इंग्लैंड की पारी की खास बातें

  • Zak Crawley और Duckett ने 156 रनों की ओपनिंग साझेदारी की लीड्स में चौथी पारी की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी।
  • Joe Root ने अनुभव दिखाते हुए क्रीज पर टिके रहकर टीम को मंज़िल तक पहुंचाया।
  • Jamie Smith ने Jadeja पर छक्का लगाकर जीत की मुहर लगाई।

भारत ने कहां गंवाया मैच?

  • कई कैच छोड़े
  • रन आउट के कई मौके गंवाए
  • बॉलर्स प्रेशर बनाने की बजाय स्वयं प्रेशर में रहे
  • गेंदबाजी में बुमराह और सिराज कोई प्रभाव नहीं डाल सके
  • और सबसे बड़ी बात: Ben Duckett को छोड़ा गया कैच

अगला मुकाबला और भारत की चुनौती

अब सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी टीम इंडिया को अगले मैच में अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग में सुधार लाना होगा। खासकर कप्तान Shubman Gill को रणनीति पर पुनर्विचार करना होगा क्योंकि इतनी मजबूत बैटिंग परफॉर्मेंस के बावजूद भारत को हार झेलनी पड़ी।