Why did Rahul Vaidya call Virat Kohli fan a joker: राहुल वैद्य ने विराट कोहली विवाद पर चुप्पी तोड़ी। मजाक में की गई पोस्ट पर मिला ट्रोल और धमकी। क्या DM करेंगे विराट को?

Rahul Vaidya Virat Kohli controversy: पिछले कुछ समय से सिंगर राहुल वैद्य और क्रिकेटर विराट कोहली के फैंस के बीच कोल्ड वॉर सी चल रही है। पिछले साल राहुल वैद्य ने दावा किया था कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है, फिर कुछ समय पहले विराट कोहली ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ग्लिच की वजह से अवनीत कौर का पोस्ट लाइक हो गया। इस पर भी राहुल वैद्य ने कमेंट किया था। इतना ही नहीं उन्होंने विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर तक कह दिया था। अब इस बारे में राहुल वैद्य ने खुलकर बात की और कहा कि मैं उनका सबसे बड़ा फैन हूं और उन्हें DM करने का प्लान बना रहा हूं।

क्या है विराट कोहली और राहुल वैद्य के बीच मामला (Rahul Vaidya trolled for Virat post)

बता दें कि राहुल वैद्य और विराट कोहली के फैंस के बीच लंबे समय से तकरार चल रही है। राहुल वैद्य ने क्लियर किया कि उन्होंने जोकर वाला पोस्ट (virat's fan is bigger joker than him) मजाक में किया था, जिस पर मीडिया ने खबर बना दी और यह बात बहुत ज्यादा बढ़ गई। इतना ही नहीं राहुल वैद्य ने यह भी कहा कि विराट के खिलाफ पोस्ट करने पर उन्हें, उनकी वाइफ और बच्ची को भी खूब ट्रोल किया गया और मारने की धमकी तक मिली।

विराट के भाई ने कहा- सिंगिंग पर ध्यान दो (Vikas Kohli Rahul Vaidya phone call)

इंटरव्यू के दौरान राहुल ने यह भी बताया कि विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने उनसे पर्सनली कांटेक्ट किया और नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर विकास कोहली ने फोन करके मुझे कहा कि क्यों विराट के बारे में बोल रहे हैं? क्यों पब्लिसिटी ले रहे हैं? इससे अच्छा आप अपनी सिंगिंग पर ध्यान दीजिए। राहुल ने बताया कि विकास कोहली एक बार उन्हें मैनचेस्टर में स्टेडियम के बाहर मिले थे और उन्होंने उनकी सिंगिंग की तारीफ भी की थी।

क्या विराट कोहली को DM कर सॉरी कहेंगे राहुल वैद्य (Rahul Vaidya to apologize to Virat Kohli)

राहुल ने आगे अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि वह विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज यानी कि DM करने का प्लान बना रहे हैं। उन्होंने कहा यदि आप किसी के शौकीन हैं, तो आप बस इतना कह सकते हैं कि मुझे इस बात का पछतावा है। अब देखना यह होगा कि विराट कोहली और राहुल वैद्य के बीच यह कोल्ड वॉर किस मोड पर आती है?