सार

विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, और पहले ही T20 से भी विदाई ले चुके हैं। अब उनकी सैलरी कितनी है? क्या उनकी कमाई कम हो जाएगी? जानिए पूरी जानकारी। 
 

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है। रोहित शर्मा के बाद विराट के भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी। अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के टेस्ट मैच होने वाले हैं, इसलिए टीम सिलेक्शन से पहले ही कोहली ने BCCI को इस बारे में बता दिया था। BCCI ने कोहली से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा था। आज कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा कर दी। 14 साल टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले कोहली ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि इस खेल ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है। टीम इंडिया के भरोसेमंद खिलाड़ी कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, BCCI उनकी सैलरी में कटौती करेगा या नहीं, ये सवाल सबके मन में उठना स्वाभाविक है। 2024 में ही विराट कोहली ने T-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। अब वो सिर्फ एकदिवसीय मैच ही खेलेंगे, तो क्या BCCI उनकी सैलरी में बदलाव करेगा? इसका जवाब यहां है। 

कोहली को BCCI कितनी सैलरी देता है? : BCCI हर साल खिलाड़ियों की सैलरी में बदलाव करता है। खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटा जाता है। ग्रुप के हिसाब से सैलरी दी जाती है। A+ ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। A ग्रेड के खिलाड़ियों को BCCI 5 करोड़ रुपये सालाना देता है। B ग्रेड के खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं, जबकि C ग्रेड के खिलाड़ी 1 करोड़ रुपये सालाना पाते हैं। 

विराट कोहली अभी BCCI के A+ ग्रेड लिस्ट में हैं। यानी उन्हें हर साल 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा हर मैच के लिए अलग से मैच फीस भी मिलती है। टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, एकदिवसीय मैच के लिए 6 लाख रुपये और T20 मैच के लिए 3 लाख रुपये दिए जाते हैं। 

टेस्ट संन्यास का सैलरी पर असर : विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, इसलिए उन्हें टेस्ट मैच की फीस नहीं मिलेगी। T20 की फीस भी नहीं मिलेगी। कोहली की सालाना सैलरी में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा। BCCI हर साल खिलाड़ियों के प्रदर्शन और फॉर्म के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव करता है। विराट अब सिर्फ एकदिवसीय मैच ही खेलेंगे, इसलिए BCCI उन्हें A+ से A ग्रेड में कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो कोहली की सैलरी 7 करोड़ से घटकर 5 करोड़ हो जाएगी।

कोहली का अगला लक्ष्य क्या है? : विराट कोहली अब अपना पूरा ध्यान एकदिवसीय क्रिकेट पर लगाना चाहते हैं। 2027 में होने वाला विश्व कप उनका अगला लक्ष्य माना जा रहा है।