Virat Kohli Avneet Kaur: विराट कोहली एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उनके साथ-साथ फैंस को भी जोकर कहा गया है। इसके पीछे बॉलीवुड सिंगर का हाथ है। आईए पूरा मामला जानते हैं। 

Virat Kohli fans Jokar: क्रिकेट का मैदान हो या पर्सनल लाइफ विराट कोहली हमेशा किसी न किसी बात को लेकर फैंस के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल ही में उनके अकाउंट से गलती से एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर लाइक हो गई थी, जिसके बाद भारी बवाल मचा। उस मामले में को शांत हुए अभी समय भी नहीं हुआ और एक और नया मोमेंट सामने आ गया है। इस बार केवल विराट ही नहीं, बल्कि उनके फैंस पर भी जमकर निशाना साधा है। दरअसल, बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य ने कुछ ऐसा कह दिया, जो अब सुर्खियों में बना हुआ है। आईए इसके पीछे का पूरा मामला जानते हैं।

विराट कोहली और उनके फैंस के ऊपर सिंगर राहुल वैद्य ने 'जोकर' कह दिया। उनका वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने ऐसा क्यों कहा? यह सवाल सबके दिमाग में काफी तेजी से चल रहा है। राहुल ने कहा कि विराट के फैंस उनसे भी बहुत बड़े जोकर हैं। अपनी दूसरी स्टोरी में उन्होंने इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण भी बताया है।

विराट के फैंस को सिंगर ने कहा 2 कौड़ी

दूसरी स्टोरी में राहुल वैद्य ने लिखा अपलोग मुझे गालियां दे रहे हैं यह अच्छी बात है। लेकिन, आप मेरी सिस्टर और वाइफ के साथ भी ऐसा ही कर रहे हैं। उनका इस मामले में कोई लेना और देना नहीं है, उसके बावजूद भी आपलोग उन्हें निशाना बना रहे हैं। यह किसी भी एंगल से सही नहीं है। इसलिए मैं हमेशा कहता हूं, कि विराट के साथ उनके फैंस भी बहुत बड़े जोकर हैं। सभी 2 कौड़ी के जोकर हैं।

विराट ने राहुल वैद्य को इंस्टा पर किया है ब्लॉक

विराट कोहली पहले ही सिंगर राहुल वैद्य को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर चुके हैं। ऐसे में इस मामले को उसी के साथ जोड़ा जा रहा है। बीते साल दिसंबर में ही उन्होंने राहुल को ब्लॉक कर दिया था। उसपर उनके द्वारा वीडियो भी शेयर किया गया था, जिसमें उन्होंने पूछा कि आखिर कोहली ने उन्हें ब्लॉक क्यों किया? जबकि हमेशा वो किंग कोहली की तारीफ ही करते हैं। कई बार विराट को वर्ल्ड के टॉप बल्लेबाज भी कह चुके हैं।