इन 10 तस्वीरों में देखें कैसे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बचाई RR की लाज?
RR vs GT result: IPL 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया। 210 रनों के लक्ष्य को 16वें ओवर में हासिल किया। वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर शतक लगाया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
टॉस जीतकर RR ने गेंदबाजी चुनी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में GT के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की।
गिल-सुदर्शन की लाजवाब साझेदारी
ओपनिंग करने आए शुभमन गिल और साईं सुदर्शन के बीच लाजवाब साझेदारी हुई। दोनों ने मिलकर गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 62 गेंदों पर 93 रन जोड़े। उसके बाद सुदर्शन 39 बनाकर महिष तीक्षना के शिकार बने।
गिल-बटलर की अच्छी पार्टनरशिप
सुदर्शन के आउट होने के बाद जोस बटलर मैदान पर आए और उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 74 रनों की लाजवाब साझेदारी की। उसके बाद गिल 84 रनों की पारी खेलकर महिष तीक्षना के दूसरे शिकार बने।
बटलर ने जीटी को पहुंचाया 200 के पार
गिल के आउट होने के बाद जोस बटलर ने गुजरात टाइटंस की पारी को अपने कंधों पर ले लिया। उन्होंने पहले वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 12 गेंदों में 26 रन जोड़े, फिर राहुल तेवतिया और शाहरुख खान के साथ मिलकर टीम को 209 तक पहुंचाया। बटलर ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली।
राजस्थान के गेंदबाजों का विकेट
गुजरात टाइटंस के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा महिष तीक्षना को 2 सफलता मिली। जबकि जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने भी 1-1 विकेट चटकाए। सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई।
रन चेज में RR का जलवा
210 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी शुरुआत की। ओपनर यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 71 गेंदों पर 166 रनों की विस्फोटक शतकीय साझेदारी की।
वैभव ने बल्ले से मचाया तांडव
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर शतक जमा दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 11 छक्के निकले। उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। वो टी20 में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने।
यशस्वी जायसवाल ने खेली अच्छी पारी
दूसरी ओर रन चेज में यशस्वी जयसवाल ने भी अच्छी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 40 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। आज के मैच में यशस्वी ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की।
रियान पराग की कप्तानी पारी
यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी के अलावा राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। उनके बल्ले से 15 गेंदों में 32 रनों की पारी निकली, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। जिसके चलते टीम 15.5 ओवर में 8 विकेट से जीत दर्ज की।
गुजरात के गेंदबाजों की हुई पिटाई
राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी और रियान पराग ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी। सभी को चौके और छक्के लगाए। करीम जन्नत के पहले IPL मैच में वैभव ने 30 रन मारे।