- Home
- Sports
- Cricket
- DC vs RCB मुकाबले के 10 दमदार Moments, देखें कोहली-पांड्या ने कैसे दिलाई बेंगलुरु को जीत
DC vs RCB मुकाबले के 10 दमदार Moments, देखें कोहली-पांड्या ने कैसे दिलाई बेंगलुरु को जीत
DC vs RCB: आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया। विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड का जादू चला।
- FB
- TW
- Linkdin
)
RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और वह एकदम सही साबित हुआ। शुरुआत के ओवरों में ही गेंदबाजों ने DC को बैकफुट पर पूरी तरह से धकेला।
पहले पावरप्ले में 2 बल्लेबाज ढेर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने पहले पावरप्ले के भीतर दिल्ली कैपिटल्स के दो बड़े बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। पहले अभिषेक पोरेल 11 गेंदों पर 28 बनाकर जोश हेजलवुड के शिकार बने, उसके बाद करुण नायर 4 रन पर यश दयाल के हाथों आउट हुए।
राहुल-ट्रिस्टन ने खेली जुझारू पारी
एक समय रन बनाने में असफल दिख रही दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टबस ने जुझारू पारी खेली और टीम को संभाला। राहुल 39 गेंदों पर 41 रन बनाए और भुवनेश्वर कुमार को अपना विकेट दे बैठे। उसके बाद स्टबस 18 में 34 बनाकर भुवनेश्वर के ही हाथों आउट हुए।
आशुतोष-अक्षर बल्ले से फ्लॉप
इस मुकाबले में अक्षर पटेल और आशुतोष शर्मा बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप हो गए। अक्षर केवल 15 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए, जबकि 2 बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हुए।
162 तक पहुंची दिल्ली की टीम
ट्रिस्टन स्टबस और विप्रज निगम के बीच 15 गेंदों पर 38 रनों की तेज साझेदारी के चलते दिल्ली कैपिटल्स की टीम 162 रनों के टोटल तक पहुंचने में सफल हुई। टीम के 8 बल्लेबाज पवेलियन की ओर लौट गए। RCB की गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार 3, जोश हेजलवुड 2, यश दयाल और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट चटकाए।
रन चेज में लड़खड़ाई RCB
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई और तीसरे ओवर में 20 के स्कोर पर जैकब बेथल के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा। वो 12 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर करुण नायर के हाथों कैच आउट हुए।
देवदत्त-पाटीदार भी हुए फेल
पहला विकेट गिरने के बाद भी देवदत्त पड्डिकल और रजत पाटीदार कुछ खास नहीं कर पाए और जल्दी अपना विकेट गंवा दिया। रजत 6 रन बनाकर करुण नायर के हाथों रन आउट हो गए, जबकि देवदत्त पड्डिकल बिना खाता खोले अक्षर पटेल के दूसरे शिकार बने।
विराट और क्रुणाल ने पारी को संभाला
एक समय 26 पर 3 विकेट गिरने के बाद RCB को विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या का साथ मिला। दोनों ने मिलकर पारी को संभाला और 84 गेंदों पर 119 रनों की विस्फोटक साझेदारी करते हुए डीसी को मैच से बाहर कर दिया।
दोनों ने खेली अर्धशतकीय पारी
क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। विराट 51 रन बनाकर दुष्मंत चमीरा की गेंद पर कैच आउट हो गए, लेकिन तब तक मैच खत्म हो चुका था। उसके बाद क्रुणाल पांड्या ने भी नाबाद 73 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
टिम डेविड ने फिनिश किया मैच
RCB के लिए एक बार फिर से मैच फिनिशर के रूप में टिम डेविड आए। उन्होंने 5 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाए और मुकाबले में बेंगलुरु को 6 विकेट से जीत दिला दी। DC के लिए अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिया जबकि 1 विकेट दुष्मंत चमीरा को मिला।