भारत और श्रीलंका के बीच T-20 सीरीज का तीसरा और अंतिम T-20 आज पुणे में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज का दूसरा मैच जीता था और यह मैच भी जीतकर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी एकाग्रता और लगातार अच्छे प्रदर्शन का राज खोल दिया है। कोहली का कहना है कि क्रिकेट बॉल उन्हें छोले भटूरे की तरह दिखती है और वो गेंद को भी उतने ही ध्यान के साथ देखते हैं, जैसे ललचाई नजरों के साथ सभी छोले भटूरे की प्लेट को देखते हैं।
गेल से जब पूछा गया कि वह कितने समय तक खेलना पसंद करेंगे, उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, "पैंतालीस अच्छा नंबर है। हां हम 45 लक्ष्य रख सकते हैं। 45 को लक्ष्य बनाते हैं यह अच्छा नंबर है।"
एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा कि "मैं भारत के लिए तब से खेल रहा हूं, जब 18 साल का था। मेरी टीम में हर तरह के लोग थे, अलग-अलग जाति, अलग धर्म। जरा सोचिए भारत सरकार ने इस बारे में जरूर सोचा होगा। अब इसे लागू करने की बारी है
2 दिनों के अंदर तीसरे गेंदबाज ने हैट्रिक ले ली है। पहले राशिद खान फिर पाकिस्तान के हैरिस रऊफ और अब न्यूजीलैंड के विल विलियम्सन ने हैट्रिक लेकर बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है।
शास्त्री और रोहित के बयान पर गौर किया जाए तो ऐसा लगता है कि T-20 वर्ल्ड कप में धोनी टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं शास्त्री के बयान से यह साफ हो रहा है कि टीम मैनेजमेंट और कोच धोनी को वनडे में वापस नहीं लाना चाह रहे हैं।
पाकिस्तान ने कुल 19 खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया था। PCB के अनुसार जो खिलाड़ी टेस्ट में फेल होंगे उनकी सैलरी का 15 फीसदी हिस्सा काट लिया जाएगा। इसके बाद टेस्ट में सिर्फ पाकिस्तान के 9 खिलाड़ी ही शामिल हुए। टीम के 10 खिलाड़ियों ने बहाना बनाकर इस फिटनेस टेस्ट से दूरी बना ली। पाक टीम का यह टेस्ट कराची में हो रहा था।
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले T-20 विश्व कप को देखते हुए भारत टीम संयोजन में प्रयोग करता आ रहा है लेकिन इन खिलाड़ियों का इम्तिहान लेना बाकी है। वहीं दूसरी ओर सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति ने शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी के लिये प्रभाव छोड़ने का मौका बना हुआ है
हार्दिक ने कहा "एक क्रिकेटर होने के नाते हमें नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है। गेंद हमारे पाले में नहीं थी। वह किसी और के पाले में थी और वो लोग अपनी मर्जी से शॉट खेल सकते थे। यह बहुत ही दयनीय स्थिति थी। आप कभी भी ऐसे हालातों में नहीं होना चाहते हैं।"
नई दिल्ली. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की पत्नी सागरिका घाटगे 34 साल की हो चुकी हैं। जहीर की पत्नी उनसे 7 साल छोटी हैं। जहीर के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले सागरिका बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। सागरिका राज घराने से ताल्लुक रखती हैं। सागरिका को शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया में उनके काम के लिए पहचान मिली थी। सागरिका अपने काम से ज्यादा अपनी लव लाइफ के कारण चर्चा में रही हैं। जहीर और सागरिका की शादी से पहले जहीर के परिवार वालों ने चक दे इंडिया फिल्म देखी थी और फिर शादी के लिए हां कहा था।