Shami vs Bumrah: अंग्रेजों की धरती पर गेंदबाजी में कौन कहलाता है असली शेर?
भारतीय टीम अगले महीने जून में इंग्लैंड दौरे पर जा रही है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर सभी फैंस की नजरें रहने वाली हैं। आईए जानते हैं कि इंग्लैंड में किसका रिकॉर्ड बेहतर है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
शमी और बुमराह घातक गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी दोनों ही भारतीय टीम की गेंदबाजी में रीड की हड्डी माने जाते हैं। इनके एकसाथ खेलने के बाद टीम इंडिया और ज्यादा घातक बन जाती है। दोनों के पास विकेट लेने की काबिलियत है।
इंग्लैंड दौरे पर होगा चयन?
टीम इंडिया को अगले महीने जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अभी तक भारतीय दल का ऐलान नहीं हुआ है। अब देखने वाली होती है कि क्या शमी और बुमराह का चयन किस आधार पर होता है।
चोट दोनों की बड़ी समस्या
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह दोनों ही हमेशा चोट के चलते परेशान रहते हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या इंग्लैंड में होने वाले सभी 5 टेस्ट मैचों के लिए दोनों उपलब्ध होंगे या नहीं।
इंग्लैंड में दोनों बनते हैं घातक
इंग्लैंड जैसी तेज गेंदबाजी पिच पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी दोनों ही घातक साबित होते हैं। दोनों ने वहां पहले भी कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रखे हैं। इसी बीच आईए जानते हैं कि दोनों ने अपने किसके आंकड़े वहां बेहतर हैं।
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में रिकॉर्ड
वैसे तो जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में मौजूदा दौरे के सबसे घातक गेंदबाज माने जाते हैं। लेकिन, टेस्ट क्रिकेट में उनका अलग ही वर्चस्व रहता है। इंग्लैंड में अब तक उन्होंने कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 15 परियों में 37 विकेट अपने नाम किए हैं।
मोहम्मद शमी इंग्लैंड में रिकॉर्ड
वहीं, मोहम्मद शमी भी इंग्लैंड की धरती पर आग उगलना जानते हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से वहां की धरती पर 14 मैचों की 25 पारियों में 40 विकेट चटकाए हैं।
दोनों का फाइव विकेट हॉल
इंग्लैंड की सरजमीं पर जसप्रीत बुमराह ने कुल 2 बार 5 विकेट हॉल चटकाए हैं, जबकि मोहम्मद शमी ने एक भी बार फाइव विकेट हॉल लेने में कामयाब नहीं हुए हैं। हालांकि, उनके पास काबिलियत पूरी है।