सार
Eng vs Ind Test: टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में इस दर्ज दौरे पर भारतीय टीम में इन दोनों की काफी ज्यादा कमी खलने वाली है।
Eng vs Ind Test 2025: भारतीय टीम को आईपीएल के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होना है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। स्क्वॉड का ऐलान होना अभी बाकी है और उससे पहले टीम इंडिया को 2 बड़े झटके लग चुके हैं। जी हां, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। पिछले हफ्ते रोहित ने इस फॉर्मेट से ब्रेक लिया था, वहीं सोमवार को विराट ने इससे अलविदा ले लिया। ऐसे में भारत के लिए अंग्रेजों का सामने करने से पहले बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।
विराट और रोहित को लेकर लंबे समय से यह बात चल रही थी, कि दोनों टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। लेकिन, इंग्लैंड के दौरे पर जाने से पहले लेंगे, इसका अनुमान शायद ही किसी ने लगाया होगा। 20 जून से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। इस स्थिति में वहां की विकेट पिच पर दोनों अनुभवी खिलाड़ियों का नहीं परेशानी का सबब बनेगा। इसी बीच आईए हम आपको उन 3 नुकसान के बारे बताएंगे, जो रोहित और कोहली के भारतीय दल में नहीं रहने पर होंगे।
1. ओपनर की टीम इंडिया को खलेगी कमी
भारतीय टीम को इंग्लैंड जैसे तेज पिचों पर एक अनुभवी ओपनर का होना काफी जरूरी है। अब रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में यशस्वी जयसवाल का साथ देने कौन आएगा। यह एक टीम के मैनेजमेंट के लिए बहुत बड़ा सिरदर्द रहने वाला है। रोहित के पास बल्लेबाजी का काफी ज्यादा अनुभव है। सामने वाले गेंदबाजों पर वो कहर बनकर टूटते हैं। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों की 116 इनिंग्स में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं।
2. मिडिल ऑर्डर में बढ़ेगी परेशानी
ओपनर के बाद टीम इंडिया में सबसे बड़ी परेशानी मिडिल ऑर्डर में होने वाली है, क्योंकि विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते थे। कोहली एक ढाल की तरह एक छोर से विकेट बचाए रखते थे और रन गति को बरकरार रखते थे। ऐसे में विराट का नहीं होने पर दूसरे बल्लेबाज को यह एंकरिंग का रोल निभाना आसान नहीं रहने वाला है। कोहली ने 123 मैचों की 210 इनिंग्स में 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान 30 शतक भी जड़े थे। इस स्थिति में विराट का न होना टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है।
3. टीम में लीडरशिप की दिखेगी कमी
एक बड़े दौरे पर हरेक टीम को एक अच्छे लीडर की जरूरत होती है। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही इसमें माहिर रहे हैं। लेकिन, अब दोनों के नहीं होने पर टीम इंडिया में ज्यादा अनुभव और लीडरशिप क्वालिटी नजर नहीं आ रही है। टीम पूरी तरह से यंग रहने वाली हैं। भले ही जसप्रीत बुमराह और जडेजा जैसे खिलाड़ी हैं, लेकिन विराट और रोहित की तुलना में इनका योगदान अग्रेसिव नहीं है।