सार
Jasprit Bumrah Vice Captain Update: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के उपकप्तान नहीं होंगे। चोट और वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। युवा खिलाड़ी को उपकप्तान बनाया जा सकता है।
Jasprit Bumrah Vice Captain Update: अगले महीने शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का कप्तान या उपकप्तान नहीं बनाया जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले और आखिरी टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले बुमराह आखिरी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। तीन महीने आराम के बाद बुमराह आईपीएल के जरिए मैदान पर वापसी कर पाए थे।
ऐसी स्थिति से बचने के लिए चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि इंग्लैंड दौरे पर बुमराह को कप्तान या उपकप्तान नहीं बनाया जाएगा, ऐसा बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने बताया है। चोट की संभावना और उनके वर्कलोड को देखते हुए उन्हें सभी पाँच टेस्ट मैचों में नहीं खिलाया जाएगा। इसलिए, सभी पाँच टेस्ट मैचों में खेलने वाले खिलाड़ी को ही उपकप्तान बनाया जाएगा। बुमराह के सभी पाँच टेस्ट नहीं खेलने की स्थिति में हर मैच के लिए अलग उपकप्तान बनाने की नौबत से बचने के लिए ही बुमराह को उपकप्तान नहीं बनाया जा रहा है, ऐसा बीसीसीआई सूत्रों का कहना है।
रोहित शर्मा के कप्तान बने रहने की उम्मीद के बीच चयनकर्ता किसी युवा खिलाड़ी को उपकप्तान बनाने पर विचार कर रहे हैं। भविष्य के कप्तान के तौर पर शुभमन गिल और ऋषभ पंत के नामों पर विचार किया जा रहा है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून को हेडिंग्ले में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में, तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में, और चौथा टेस्ट 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। यह 2025-27 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत का पहला दौरा होगा।