कोहली का सपना तोड़ा, लेकिन रिकॉर्ड तोड़ने से अब भी इतना पीछे है जोस बटलर, देखें दोनों के रिकॉर्ड्सRR vs RCB:राजस्थान रॉयल्स के स्टार प्लेयर जॉस बटलर ने शुक्रवार को शतकीय पारी खेलकर विराट कोहली के उस रिकॉर्ड की बराबरी तो कर ली, जब विराट कोहली ने चार शतक एक सीजन में लगाए थे लेकिन अब भी वह विराट कोहली से पीछे हैं।