एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वे इस मोस्ट अवैटेड फिल्म का ट्रेलर 29 मई को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग के ग्रैंड फिनाले (IPL Finale) के दौरान करने जा रहे हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्हें फिनाले के होस्ट के तौर पर भी देखा जाएगा। इस बीच आमिर के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे कमेंट्री स्टूडियो में पूर्व क्रिकेटर्स का इंटरव्यू ले रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो उनका इरफ़ान पठान के साथ का है, जिसमें उनका सवाल सुनते ही इरफ़ान का चेहरा उतरा हुआ देखा जा सकता है।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में आमिर खान इरफ़ान पठान का इंट्रोडक्शन कराते हुए कह रहे हैं, "इरफ़ान तू जानता है कि तू कितना अच्छा क्रिकेटर है, मैं जानता हूं कि तू कितना अच्छा क्रिकेटर है, दुनिया जानती है कि तू कितना अच्छा क्रिकेटर है। लेकिन हम सबके मुंह में एक ही सवाल है कि तेरी स्विंग से ज्यादा तेरी इंजरी क्यों होती है?" यह सुनकर इरफ़ान के चेहरे का रंग उड़ जाता है और बैकग्राउंड में 'लाल सिंह चड्ढा' का सॉन्ग 'कहानी' बजने लगता है। इरफ़ान अपना सा मुंह लेकर वहां से चले जाते हैं।
आमिर के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा, "वाह! कहानी में एपिक ट्विस्ट।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ये न इरफ़ान भाई को फ्री टिकट चाहिए होगी 'लाल सिंह चड्ढा' की, इसलिए थोड़ा ड्रामा करेंगे ऐसे। आमिर सर तो वैसे भी स्वीट हैं।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "आमिर भैया कैरेक्टर से निकले नहीं अभी तक लगता है।" एक यूजर का कमेंट है, "सर ये नहीं पूछना था आपको इरफ़ान सर से, बुरा लगता है भाई।"
पिछले दिनों की थी ट्रेलर लॉन्च की घोषणा
पिछले दिनों आमिर खान ने सोशल मीडिया पर 'लाल सिंह चड्ढा' के ट्रेलर लॉन्च की घोषणा करने के लिए फनी वीडियो साझा किया था। वीडियो में जब आमिर खान आईपीएल को होस्ट करने की बात कर रहे होते हैं, तभी एक शख्स एक्साइटमेंट में आकर उनसे पूछता है कि वे लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर कब दिखा रहे हैं। जवाब में आमिर कहते हैं कि 29 मई को दिखा रहा हूं। इस पर वह शख्स पूछता है कि 29 मई को कब? आमिर का जवाब होता है फर्स्ट इनिंग में। लेकिन शख्स के सवाल नहीं रुकते और पूछ बैठता है कि फर्स्ट इनिंग में कब? तब आमिर कहते हैं फर्स्ट इनिंग, सेकंड स्ट्रेटेजिक टाइम में उनकी फिल्म का ट्रेलर आएगा।
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
बात 'लाल सिंह चड्ढा' की करें तो अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी यह फिल्म टॉम हंक्स स्टारर हॉलीवुड मूवी 'फ़ॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है। 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में करीना कपूर की भी अहम भूमिका है। फिल्म से आमिर खान करीब साढ़े तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। इससे पहले उन्हें 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' (2018) में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।
और पढ़ें...
ड्रग्स केस में बेटे को क्लीन चिट मिलने के बाद कैसा महसूस कर रहे शाहरुख़ खान, वकील ने बयां किया हाल
वक्त निकालकर मैनेजर की शादी में पहुंचे कार्तिक आर्यन, लेकिन इस वजह से पड़ गई डांट
Bhool Bhulaiya 2 : कार्तिक आर्यन ने बॉक्स ऑफिस पर छुआ 500 करोड़ का आंकड़ा, जानिए उनकी फिल्मों की कमाई