सार

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 का आगाज जल्द होने जा रहा है। इस बार भी बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिलने वाली है। एक ऐसी टीम है, जिनके पास धुआंधार बल्लेबाजी की खान है।

 

IPL 2025 Most Dangerous Batting Team: IPL 2025 का आगाज होने में अब 10 दिन से भी कम का समय रह गया है। क्रिकेट के इस बड़े महाकुंभ के लिए सभी 10 टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। मेगा ऑक्शन में टीमों ने अपनी खतरनाक स्क्वॉड तैयार किए थे। सभी के पास बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंड की भरमार है। लेकिन, इंडियन प्रीमियर लीग में शुरुआत से ही बल्ले का रंग सर चढ़कर बोलता है। इस लीग में चौके और छक्के की बरसात होती है। पिछले सीजन में कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली थी और बड़े-बड़े स्कोर बने। हां, फिर भी 300 का आंकड़ा किसी ने भी नहीं छुआ था। इसी बीच आज हम आपको इस सीजन की उस टीम के बारे में बताएंगे, जिसके बाद बैट्समैन की खान है।

दरअसल, हम बात IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद की बात कर रहे हैं। इस टीम ने पिछले साल धमाकेदार प्रदर्शन किया था। RCB के खिलाफ घातक बल्लेबाजी करके 287 रनों का विशाल स्कोर बना दिया था और 300 के आंकड़े को छूते-छूते रह गई। आईए उन बल्लेबाजों पर अब नजर डालता हैं, जो इस सीजन भी कहर बरपा सकते हैं।

1. ट्रेविस हेड

सनराइजर्स हैदराबाद की विस्फोटक बल्लेबाजी का सबसे बड़ा औजार ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ का बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं। इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन बल्ले से हंगामा मचा दिया था। ऐसे में इस वर्ष भी ट्रेविस का बल्ला चला, तो सारे रिकॉर्ड धराशाई हो सकते हैं।

2. अभिषेक शर्मा

ट्रेविस हेड का साथ अभिषेक शर्मा देते हैं। यह एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट को पुराने युवराज सिंह की याद दिला दी। इतना ही नहीं, अभिषेक ने लाजवाब बल्लेबाजी से टीम इंडिया में भी जगह बना ली।

3. ईशान किशन

अब तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते आए ईशान किशन अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन खेलेंगे। अपनी बल्लेबाजी से वह कैसे कुटाई कर सकते हैं इसका अंदाजा सभी को हो चुका है। ट्रेविस और अभिषेक के बाद SRH का तीसरा धुरंधर ईशान ही हैं।

4. नीतीश कुमार रेड्डी

नीतीश कुमार रेड्डी अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह किस तरह से विस्फोटक बल्लेबाज बनकर सामने वाली टीम को धराशाई कर सकते हैं इसका उदाहरण पूरा विश्व देख चुका है। मिडिल ऑर्डर में आब तगड़े फिनिशर बनेंगे।

5. हेनरिक क्लासेन

साउथ अफ्रीका के धुंआधार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन भी बल्ले से कहा बरपा सकते हैं। अपनी बल्लेबाजी से वह अकेले दम पर मैच जीताने की काबिलियत रखते हैं। इस घातक बल्लेबाज का यदि इस सीजन बल्ला चला, तो SRH 300 के पार रन बना सकती है।