5 big controversies in ipl history: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसमें कुल 10 टीमों के बीच एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे। इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े लीग में जब खिलाड़ी आपस में खेलने मैदान पर उतरते हैं, उस समय माहौल काफी गरम होता है। ऐसा कई बार देखा भी जा चुका है। IPL के इतिहास में कई बार खिलाड़ियों के बीच आपसी टक्कर और मनमुटाव देखने को मिले हैं। कुछ मैचों में तो खिलाड़ी एक-दूसरे को धक्का-मुक्की भी कर चुके हैं। आईए उन 5 बड़े मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।
1. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जंग
भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली और वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर के बीच IPL में तीखी नोंकझोंक देखने को मिल चुकी है। सबसे पहले साल 2013 में दोनों के बीच टक्कर हुई थी, जब KKR और RCB के मुकाबले में विराट गलत शॉट खेलकर आउट हुए और उसे पर गौतम गंभीर ने टोन कसा। उसके बाद दोनों के बीच गहमा गहमी हुई थी।
2. कीरोन पोलार्ड और स्टार्क के बीच लड़ाई
IPL 2014 के दौरान कीरोन पोलार्ड और मिचेल स्टार्क एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी थे। पोलार्ड मुंबई और स्टार्क बेंगलुरु के लिए खेल रहे थे। जब स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे, उस समय पोलार्ड सामने थे। उन्होंने जबरदस्त बाउंसर मारा जिसके बाद स्टार्क ने उनसे कुछ कहा, फिर अगली गेंद पर पोलार्ड हट गए। लेकिन, स्टार्क रुके नहीं और गेंद फेंक दी। इसके बाद पोलार्ड गुस्से में आ गए और बल्ला फेंक दिया।
3. रविंद्र जडेजा पर जब एक साल का लगा बैन
खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए फ्रेंचाइजी खिलाड़ी को खूब रुपए देते हैं। इसी में टीम इंडिया के लाजवाब ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी फंस चुके हैं। जब वह RR के लिए खेल रहे थे उस समय किसी को बिना बताए ही MI से जुड़ने की योजना बना रहे थे। जिसके चलते उनके ऊपर एक साल का बैन लग गया।
4. हरभजन सिंह ने श्रीसंत को लगाया था थप्पड़
IPL 2013 में मैदान पर 12वें दिन जबरदस्त कांड हुआ था। पंजाब ने मुंबई को मुकाबले में हरा दिया। जिसके बाद श्रीसंत ने भज्जी को हार्ड लक बोला। उस एक शब्द पर हरभजन सिंह को गुस्सा आ गया और उन्होंने श्रीसंत को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ के बाद वह रोते हुए नजर आए और बयान भी दिया। भज्जी पर एक्शन लेते हुए BCCI ने उन्हें पूरे सीजन के लिए बाहर कर दिया।
5. मैच के दौरान फिक्सिंग के जाल में फंसी टीम
साल 2013 का IPL सीजन काफी भयावह गुजरा था। जिसमें स्पॉट फिक्सिंग के मामले में CSK के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स RR के मालिक राज कुंद्रा का नाम आया था। दिल्ली पुलिस द्वारा श्रीसंत, अंकित चौहान और अजीत चंदीला को गिरफ्तार किया था। तीनों के ऊपर क्रिकेट पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन अब यह वापस हटा दिया गया। वहीं, CSK और RR को 2 सीजन के लिए सस्पेंड किया गया था।