सार

IPL 2025 PBKS vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 50 रनों से हराया है। 206 रनों का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 155 रन ही बना सकी। सभी डिपार्टमेंट में राजस्थान के धुरंधरों ने कमाल किया और शानदार मैच को अपने नाम कर लिया।

 

PBKS vs RR IPL 2025: आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 50 रनों से हरा दिया है। पंजाब के किंग्स को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 205 रन बनाए थे। जिसके जवाब में 206 रनों का पीछा करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 155 रन ही बनाए। इस जीत के साथ संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान ने इस सीजन लगातार दूसरी जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में सातवें एक विराजमान हो गई है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग सभी डिपार्टमेंट में टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।

यशस्वी, सैमसन और रियान पराग की पारी ने पंजाब को दिया बड़ा लक्ष्य

पंजाब और राजस्थान के बीच मुल्लांपुर के न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बना दिए। बल्लेबाजी में यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके अलावा रियान पराग 43 नाबाद , संजू सैमसन 38, सिमरन हेटमायर 20 और ध्रुव जुरेल ने 13 रन बनाए। वहीं, पंजाब की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 2 विकेट लौकी फर्गुसन ने झटके। उनके अलावा मार्को जेन्सन और अर्शदीप सिंह को 1-1 विकेट मिला।

View post on Instagram
 

206 रनों के विशाल स्कोर को चेज नहीं कर पाए पंजाब के शेर

सेकंड इनिंग में 206 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बना पाई। बल्लेबाजी में नेहाल वढेरा के अलावा किसी भी बल्लेबाज द्वारा बड़ी पारी देखने को नहीं मिला। वढेरा ने 41 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 30 रन बनाए। वहीं, प्रभसीमरन सिंह के बल्ले से केवल 17 रन निकली। श्रेयस अय्यर का बल्ला भी इस मैच में नहीं चला और उन्होंने केवल 10 रन बनाए। शशांक सिंह के बल्ले से भी 10 रन बने। इस मैच में प्रियांश आर्य का खाता नहीं खुला। राजस्थान की गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। संदीप शर्मा और महिष तीक्षना को 2-2 विकेट मिला, जबकि कुमार कार्तिकेय और वाणिंदु हसरंगा ने भी 1-1 बल्लेबाजों का शिकार किया।