- Home
- Sports
- Cricket
- IPL 2025 Prize Money Photos: ट्रॉफी उठाने वाली टीम पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, जानें रनर-अप को कितने करोड़ मिलेंगे?
IPL 2025 Prize Money Photos: ट्रॉफी उठाने वाली टीम पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, जानें रनर-अप को कितने करोड़ मिलेंगे?
IPL 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को करोड़ों रुपए दिए जाएंगे। फाइनल में हारने वाली टीम भी खाली हाथ नहीं जाएगी, उन्हें भी पैसों से ढंक दिया जाएगा। इसके अलावा सीजन में लाजवाब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर भी पैसा उड़ेगा।
- FB
- TW
- Linkdin
)
ट्रॉफी उठाने वाली टीम पर बरसेगा पैसा
IPL 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को करोड़ों रुपए दिए जाएंगे। रनर अप से लेकर टॉप 3 और 4 में रहने वाली टीमों को भी पैसे मिलेंगे। इसके अलावा पर्पल कैप, ऑरेंज कैप के साथ-साथ अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी काफी रुपए मिलेंगे।
IPL 2025 का धमाकेदार आगाज
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है और अब तक 25 मुकाबले भी खेले जा चुके हैं। इस दौरान कई रोमांचक मैच भी देखने को मिला।
कब होगा फाइनल?
IPL 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता में खेला जाएगा। अब देखना होगा, कि कौन सी दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।
पैसों की बरसात
आईपीएल में हमेशा की तरह इस बार भी खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बरसात होने वाली है। हर एक मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान अच्छा खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों पर पैसे की बौछार होती है।
आईपीएल 2025 की प्राइज मनी
रिपोर्ट के अनुसार, IPL 2025 की प्राइज मनी पिछले सीजन जितना ही रहने वाली है। यानि कि इस बार भी चैंपियन टीम को 20 करोड़ रुपए ईनाम के रूप में दिया जाएगा। जबकि फाइनल हारने वाली टीम को 12.50 करोड़ मिलेंगे।
तीसरे और चौथे नंबर वाले को लाभ
वहीं, प्वाइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को भी बीसीसीआई पैसे देने वाली है। नंबर 3 वाले को 7 करोड़, जबकि नंबर 4 पर रहने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे।
पर्पल कैप और ऑरेंज कैप प्राइज
सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप के साथ 10 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा। इसके अलावा सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज को भी पर्पल कैप के साथ 10 लाख रुपए मिलेंगे।
इमर्जिंग प्लेयर को भी ईनाम
इस आईपीएल सीजन में भी इमर्जिंग प्लेयर को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस सूची में वो खिलाड़ी शामिल होंगे, जिन्होंने पूरे सीजन के दौरान अपनी युवा प्रतिभा को दिखाया और टीम को फायदा पहुंचाया।