सार

Punjab Kings vs Chennai Super Kings: पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 18 रनों से हराया है। 220 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 201 रनों तक ही पहुंच सकी। डेवोन कॉन्वे की स्लो पारी टीम को भारी पड़ी।

 

PBKS vs CSK Highlights: आईपीएल 2025 के लिए 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हरा दिया है। चेन्नई के किंग्स को इस सीजन की लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीबीकेएस के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 219 रन बनाए थे। जिसके जवाब में 220 रनों का पीछा करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 201 रनों तक पहुंच पाई। इस जीत के साथ श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब ने इस सीजन तीसरी जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर विराजमान हो गई है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग सभी डिपार्टमेंट में टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।

प्रियांश आर्य ने शतक लगाकर पंजाब किंग्स को 220 रनों एक पहुंचाया

पंजाब और चेन्नई के बीच न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बना दिए। बल्लेबाजी में 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 39 गेंदों पर शतक लगाया। उनके बल्ले से 42 गेंदों पर 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 103 रनों की पारी निकली। उनके अलावा शशांक सिंह ने भी 36 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। मार्को जेन्सन के बल्ले से 19 में 34 रन निकले। वहीं, चेन्नई की गेंदबाजी में खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 सफलता मिली, जबकि मुकेश चौधरी और नूर अहमद ने 1-1 विकेट चटकाए।

View post on Instagram
 

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज नहीं चेज कर पाए 220 रनों का लक्ष्य

सेकंड बैटिंग में 220 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन तक पहुंच सकी। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी डेवोन कॉन्वे ने खेली, लेकिन इसके लिए उन्होंने 49 गेंदों का सामना किया। शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। उनके अलावा रचिन रविंद्र ने 23 गेंदों में 36 रन बनाए। वहीं, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला भी नहीं चला और केवल 1 रन बनाकर वो आउट हो गए। अंत में एमएस धोनी ने अपने बल्ले की गूंज दर्शकों को जरूर सुनाई और 12 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 27 रन बनाए, लेकिन मैच को जीता नहीं सके। पंजाब की ओर से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा लौकी फर्गुसन ने 2 विकेट झटके, जबकि यश ठाकुर और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला।