सार
Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders: पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 16 रनों से हराया है। 111 रनों का पीछा करती हुई पूरी कोलकाता की पारी 95 पर सिमट गई।
PBKS vs KKR 31th Match: आईपीएल 2025 के लिए 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से हरा दिया है। इस रोमांचक मैच में पंजाब ने अब तक के इतिहास का सबसे कम स्कोर डिफेंड किया। आज तक किसी भी टीम ने ऐसा कारनामा नहीं किया। दिल्ली को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीबीकेएस के बल्लेबाज 15.3 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गए। जिसके जवाब में 112 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाला की पारी 15.1 ओवर में 95 पर ही सिमट कर रह गई। इस रोमांचक जीत के साथ श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब ने इस सीजन चौथी जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की पारी पूरी तरह बिखर गई
पंजाब और कोलकाता के बीच न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सभी 10 बल्लेबाज 15.3 ओवर में ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी में ओपनर प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने अच्छी शुरुआत जरुर दिलाई और 39 रन जोड़े। प्रियांश आर्य 22 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, कप्तान अय्यर बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए, जबकि जोश इंगलिस 2 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, प्रभसिमरन ने तेज बल्लेबाजी की और 15 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 30 रन जोड़े। उनके आउट होते ही तास के पत्तों की तरह पंजाब की पारी बिखर गई। ग्लेन मैक्सवेल भी 7 बनाकर लौट आए। अंत में शशांक सिंह ने 18 और जेवियर बार्टलेट ने 11 रन बनाकर टीम का स्कोर 111 तक पहुंचाया। KKR की ओर से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने भी 2-2 विकेट चटकाए, जबकि वैभव अरोरा और एनरिक नोर्किया को 1-1 सफलता मिली।
112 रनों का पीछा करती हुई कोलकाता की पारी हुई धराशाई
112 रनों के लक्ष्य का पीछा कोलकाता की शुरुआती काफी गंदी हुई। दोनों ओपनर सुनील नारायण 5 और क्विंटन डिकॉक 2 रन बनाकर आउट हो गए। फिर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अंगकृष रघुवंशी के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और टीम को 50 के पार कर दिया। लेकिन, जैसे ही 17 गेंदों में 17 बनाकर रहाणे आउट हुए उसके बाद विकेट की झड़ी लग गई। उनके आउट होने के तुरंत बाद रघुवंशी भी 37 बनाकर चलते बने। वेंकटेश अय्यर ने 7, रिंकू सिंह ने 7 रन जोड़े। लास्ट में आंद्रे रसल ने 11 गेंदों में 17 रन बनाकर मैच में रोमांचक ला दिया, लेकिन उनके रास्ते में मार्को जेन्सन आ गए। 16वें ओवर की पहली गेंद पर मार्को ने लाजवाब यॉर्कर मारकर उन्हें और टीम के आखिरी विकेट को बाहर का रास्ता दिखाया दिया। पंजाब की गेंदबाजी में यूजी चहल ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं, तेज गेंदबाज मार्को जेन्सन ने भी 3 बल्लेबाजों को जाल में फंसाया। ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट और अर्शदीप सिंह को भी 1-1 सफलता मिली।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
यूजवेंद्र चहल और मार्को जेन्सन की घातक गेंदबाजी के चलते पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे कम स्कोर डिफेंड कर लिया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब की टीम ने पिछले 16 साल से चले आ रहे पुराने रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला दिया। इस मुकाबले से पहले साल 2009 आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ही यह करनामा करके दिखाया था। CSK ने 116 रनों की स्कोर को डिफेंड कर लिया था। अब खुद पंजाब ने अपने ही पुराने बने खराब रिकॉर्ड को लाजवाब में तब्दील कर दिया।