सार

Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई की टीम ने अब तक 6 में 4 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि 6 में 4 हैदराबाद ने जीते हैं।

 

MI vs SRH Playing 11: आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर होने वाली है। हार्दिक पांड्या को अगुवाई वाली मुंबई ने इस सीजन में अब तक 6 मैचों में केवल 2 जीत दर्ज की है, जबकि 4 में हार का मुंह देखना पड़ा है। हालांकि, पिछले मैच में एमआई ने अच्छा प्रदर्शन किया था और दिल्ली को 12 रनों से हरा दिया था। वह मुकाबला भी मुंबई के हाथ से लगभग निकल चुका था, लेकिन 19वें ओवर लगातार 3 बल्लेबाज रन आउट हुए और दिल्ली के हाथों से गेम निकल गया। उधर हैदराबाद की टीम ने पिछले मुकाबले में 246 रन 8 विकेट से चेज किया है।

सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो अब तक 6 मुकाबले में उन्होंने भी केवल 2 में जीत दर्ज की है। पहली जीत के साथ लगातार 4 हार का सामना करना पड़ा था, पांचवें में उन्होंने दिल्ली को हराया। अब पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद की टक्कर मुंबई से है। ऐसे में उनकी नजरें भी जीत दर्ज करने पर होंगी। दोनों के पास एक से बढ़कर एक विस्फोटक खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख किसी भी पल मोड़ सकते हैं। सभी की निगाहें वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर होंगी। आईए उसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।

मुंबई में कैसा रहता है पिच का मिजाज?

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में बल्लेबाजों के लिए पिच ज्यादा मददगार साबित होती है। लाल मिट्टी की विकेट वाली सतह पर बल्लेबाजों के लिए मौज रहती है। स्क्वायर बाउंड्री भी यहां की छोटी है। ऐसे में इस मैदान पर चौके के साथ-साथ छक्के भी खूब लगते हैं। सनराइजर्स और इंडियंस के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच होने की पूरी संभावना है। यहां पर टॉस जीतने वाले कप्तान ज्यादातर चेज करना पसंद करते हैं। आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में IPL का रिकॉर्ड

कुल खेले गए मैच: 120

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत: 55

चेज करते हुए जीत: 65

हाइएस्ट इनिंग टोटल: 235/1 RCB vs MI, 2015

लोएस्ट इनिंग टोटल: 67/19 KKR vs MI, 2008

उच्च व्यक्तिगत स्कोर: 133* एबी डिविलियर्स (RCB) vs MI, 2015

बेस्ट बोलिंग फिगर: 5/18, हरभजन सिंह (CSK) vs MI, 2011 & वाणिंदु हसरंगा 5/18 (RCB) vs MI, 2022

एवरेज रन/विकेट: 27.75

एवरेज रन/ओवर: 8.57

एवरेज स्कोर पहले बल्लेबाजी: 170.13

MI vs SRH के बीच आईपीएल में हेड टू हेड आंकड़े

मैच खेले गए: 23

मुंबई इंडियंस: 13

सनराइजर्स हैदराबाद: 10

MI vs SRH के बीच वानखेड़े में हेड टू हेड आंकड़े

मैच खेले गए: 8

मुंबई इंडियंस: 6

सनराइजर्स हैदराबाद: 2

MI की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):

रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: रोहित शर्मा, कार्बीन बॉश, राज अंगद बाबा, रॉबिन मिंज, अश्वनी कुमार

MI की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):

रोहित शर्मा रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: कर्ण शर्मा, कार्बीन बॉश, राज अंगद बाबा, रॉबिन मिंज, अश्वनी कुमार

SRH की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मल्डर, जयदेव उनादकट।

SRH की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मल्डर, जयदेव उनादकट।