सार
Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians: लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। MI के सामने LSG का पलड़ा पूरी तरह से भारी है। ऐसे में एक कांटेदार टक्कर देखने को मिल सकता है।
IPL 2025 LSG vs MI Head to Head: आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई के बीच भिड़ंत होने वाली है। यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ जहां मुंबई ने पिछले मुकाबले में कोलकाता को एकतरफा हराया था, तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ को पंजाब के सामने हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में अपने घर में LSG वापसी करने के मंसूबे से उतरने वाली है। MI के पलटन ने धमाकेदार वापसी की है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के हौसले काफी बुलंद हैं। वहीं, ऋषभ पंत के ऊपर बतौर कप्तान काफी दबाव रहने वाला है, क्योंकि उनका बल्ला अभी तक तीन मैचों में नहीं चला है। हालांकि, मुंबई ने अभी तक लखनऊ को आईपीएल के लीग मुकाबले नहीं हराया है। इसी बीच आईए पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं।
एकाना स्टेडियम में आज कैसा रहने वाला है पिच का मिजाज?
लखनऊ के एकाना स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां पर चेज करने वाली टीमों को ज्यादा फायदा मिलता है। पिछले मुकाबले में इसी मैदान पर पंजाब ने लखनऊ को चेज करते हुए हराया था। 50 प्रतिशत मैच यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने अपने नाम किए हैं, वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 47 प्रतिशत मुकाबले में जीत मिली है। पहली पारी का औसत स्कोर 165 और दूसरी इनिंग का एवरेज स्कोर 152 रहा है। श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम का सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर 235 रन है, जो कोलकाता ने बनाया था। पिछले 10 मुकाबलों में तेज गेंदबाजों को 61 और स्पिन गेंदबाजी को 46 विकेट मिले हैं।
मुंबई इंडियंस के सामने लखनऊ सुपर जाइंट्स का पलड़ा भारी
लखनऊ और मुंबई के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबलों पर नजर डालें, तो LSG का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। कुल 6 मैचों में सुपर जाइंट्स ने 5 अपने नाम किए हैं, जबकि 1 में इंडियंस को जीत मिली है। आखिरी बार दोनों की टक्कर 17 मई 2024 को हुई थी, जिसमें लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से जीत दर्ज की थी। पिछले सीजन दोनों मुकाबले एलएसजी ने जीते हैं। IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल की ओर रुख करें, तो MI इस समय 3 में से 1 जीत के साथ 2 अंक लेकर छठे स्थान पर है। वहीं, LSG 3 में 1 जीत दर्ज करके 2 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। मुंबई का नेट रनरेट भी लखनऊ से काफी बेहतर है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11 :
मिचेल मार्श, एडम मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दूल ठाकुर, आवेश खान, रवि विश्नोई।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा/रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर, अश्वनी कुमार।