सार

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 4 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ लखनऊ में ही खेला जाएगा। इस बड़े मैच से पहले MI के कुछ खिलाड़ी प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं।

 

MI Players visited Ram Mandir: देश में इस समय दुनिया की सबसे महंगी और पॉपुलर क्रिकेट लीग आईपीएल 2025 का 18वां सीजन खेला जा रहा है। अब तक कुल 14 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें एक से बढ़कर एक कांटे की टक्कर देखने को मिली है। अभी 10 दिनों का ही खेल हुआ है और कई उलटफेर होते हुए देखा गया है। इस लिस्ट में इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस भी शामिल है। पलटन की इस सीजन शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी और शुरुआती दो मुकाबले में लगातार हार का मुंह देखना पड़ा। उसके बाद हार्दिक की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए अपने घर पर केकेआर को धूल चटाई। अब MI और अगला मुकाबला LSG से है। लेकिन, उससे पहले टीम के खिलाड़ी ने भगवान राम का आशीर्वाद ले लिया है।

LSG के साथ मुकाबले से पहले खिलाड़ी पहुंचे अयोध्या धाम

दरअसल, IPL 2025 का 17वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा। इस धमाकेदार मैच की गवाह एकाना स्टेडियम, लखनऊ बनने जा रहा है। इस मुकाबले के लिए मुंबई की पलटन वहां पहुंच चुकी है। इसी दौरान कुछ टीम के खिलाड़ी अयोध्या में स्थित राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे हैं। उन्होंने अपनी तव्सीरें भी इंस्ट्राग्राम पर शेयर की है। तस्वीर के माध्यम से आप देख सकते हैं, कि भगवान राम के दर्शन करने के बाद खिलाड़ी कितने प्रसन्न दिख रहे हैं। लखनऊ से कुछ ही दूरी पर अयोध्या धाम पड़ता है। ऐसे में खिलाड़ियों ने मौका निकालकर मैच से पहले प्रभु राम के दर्शन पा लिए।

View post on Instagram
 

मुंबई इंडियंस के ये खिलाड़ी पहुंचे भगवान राम के दर्शन करने

अयोध्या में नवनिर्मित प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए मुंबई इंडियंस की टीम से सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, दीपक चाहर और कर्ण शर्मा पहुंचे। वहीं, सूर्या की पत्नी देवीशा और दीपक की वाइफ भी मौजूद रहीं। भगवान के दर्शन करके वे सभी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा जया चाहर ने वीडियो भी डाला है, जिसमें भजन का दृश्य दिखाई दे रहा है।

हार्दिक की मुंबई पलटन ने जीत के साथ की धमाकेदार वापसी

हार्दिक की मुंबई पलटन ने आईपीएल 2025 में लाजवाब वापसी का बिगुल फूंक दिया है। पहले 2 मैच हारने के बाद टीम ने कोलकाता को वानखेड़े में करारी हार दी थी। उस मुकाबले में टीम की बोलिंग, बैटिंग और फिल्डिंग सभी कमाल की रही थी। पहले गेंदबाजी करते हुए केकेआर के धुरंधर बैटिंग लाइनअप को 116 के स्कोर पर रोक दिया। डेब्यू करते हुए अश्वनी कुमार ने 4 विकेट झटके। उसके बाद बल्लेबाजी में 12.5 ओवर में ही चेज कर दिया। टीम की ओर से रायन रिकल्टन ने विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली थी। अब टीम के नजर दूसरी जीत पर होगी।