सार

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उनकी नजरें वापसी पर होगी।

 

IPL 2025, SRH vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम घर पर खेलने उतर रही है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने इस सीजन अब तक बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है। कुल 5 मैचों में केवल 1 जीत ही नसीब हुई है, जबकि 4 में लगातार हार का मुंह देखना पड़ा। प्वाइंट्स टेबल में भी इस समय SRH अंतिम पायदान यानी 10वें स्थान पर मौजूद है। वहीं, पंजाब किंग्स ने 4 मैच खेलकर 3 जीते और 1 हारे हैं। श्रेयस अय्यर की PBKS टेबल में पांचवें नंबर पर विराजमान हैं। हालांकि, पिछले मुकाबले में पंजाब को भी हार मिली थी। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें वापसी करने पर होंगी। आईए पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं।

आज राजीव गांधी स्टेडियम में कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां पर बल्लेबाजों के लिए मौज रहता है। इस ग्राउंड पर कई हाई स्कोरिंग मुकाबले अब तक देखने को मिले हैं। इसी सीजन हैदराबाद ने इसी मैदान पर राजस्थान के खिलाफ 286 रन बनाए थे, जिसमें ईशान किशन के बल्ले से शतक आया। इस स्टेडियम की सतह पर गेंद अच्छे बाउंस के साथ बल्ले पर आती है, जिसके चलते बैट्समैन को बड़े शॉट खेलने में मदद मिलती है। पहली पारी का औसत स्कोर 164 और दूसरी का 153 रहता है। यहां खेले गए 78 मैचों में चेज करने वाली टीमों ने 58 प्रतिशत मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 41 प्रतिशत मैच डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते हैं। तेज गेंदबाजों को इस मैदान की सतह पर ज्यादा मदद मिलती है। पिछले 10 मैचों में 80। विकेट पेसर्स ने लिए हैं, वहीं स्पिन को 40 सफलता मिली है।

SRH और PBKS के बीच हेड टू हेड आंकड़े पर एक नजर

हैदराबाद और पंजाब के बीच खेले गए हेड टू हेड आंकड़े पर नजर डालें, तो SRH का पलड़ा काफी ज्यादा भारी रहा है। पिछले 10 आईपीएल मैचों में 7 सनराइजर्स ने अपने नाम किए हैं, जबकि 3 में पंजाब को जीत मिली है। आखिरी बार दोनों टीमों की आपस में भिड़ंत हुई थी, तो उसमें बड़ा स्कोर देखने को मिला था। उस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 214 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने 19.1 ओवर में ही लक्ष्य को 4 विकेट से हासिल कर लिया। इस आंकड़े से अंदाजा लगा सकते हैं, कि दोनों टीमों के बीच आज कैसा मैच होने वाला है। दोनों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर प्लेयर्स हैं, जो अकेले मैच का रुख मोड़ सकते हैं।

SRH की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कमिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जिशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: ट्रेविस हेड, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, वियान मल्डर, सचिन बेबी।

SRH की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कमिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जिशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट/राहुल चाहर।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: ट्रेविस हेड, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, वियान मल्डर, सचिन बेबी।

PBKS की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):

प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जेन्सन, अर्शदीप सिंह, लौकी फर्गुसन, यूजवेंद्र चहल, यश ठाकुर, वयस्क विजयकुमार।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: सूर्यांश सेगड़े, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, विष्णु विनोद।

PBKS की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जेन्सन, अर्शदीप सिंह, लौकी फर्गुसन, यश ठाकुर, वयस्क विजयकुमार।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: सूर्यांश सेगड़े, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, यूजवेंद्र चहल, विष्णु विनोद।