सार

IPL 2025 GT vs MI Highlights: गुजरात (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 36 रनों से हराया है। 197 रनों का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 160 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में गुजरात के गेंदबाजों ने कमाल किया मैच को एकतरफा अपने नाम किया।

 

GT vs MI IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 36 रनों से हरा दिया है। मुंबई पलटन को इस सीजन लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीटी के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 196 रन बनाए थे। जिसके जवाब में 197 रनों का पीछा करते हुए एमआई ने 20 ओवर में 160 रन ही बनाए। इस जीत के साथ शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात इस सीजन पहली जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में नंबर एक विराजमान हो गई है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग सभी डिपार्टमेंट में टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।

साईं सुदर्शन की धमाकेदार पारी ने GT को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया

गुजरात और मुंबई के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए GT के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बना दिए। बल्लेबाजी में साईं सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके अलावा जोस बटलर 39, शुभमन गिल 38, शेरफेन रदरफोर्ड 18 रन बनाए। वहीं, मुंबई की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 2 विकेट हार्दिक पांड्या ने झटके। उनके अलावा दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट लिए।

197 के लक्ष्य का पीछा करने में पूरी तरह फ्लॉप हुए मुंबई के धुरंधर

दूसरी इनिंग में 197 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में विकेट खोकर 160 रन बना पाई। बल्लेबाजी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बड़ी पारी देखने को नहीं मिला। सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 39 रन बनाए। वहीं, दूसरी ओर रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। कप्तान हार्दिक पांड्या भी केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए। जबकि रबाडा और साईं किशोर ने 1-1 विकेट झटके।