KKR vs GT: कोलकाता के खिलाफ गुजरात को मिली जीत के 10 दमदार मोमेंट्स
KKR vs GT match result: आईपीएल 2025 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रनों से हरा दिया। GT ने इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 12 अंक लेकर पहला स्थान पक्का कर लिया है। तीनों डिपार्टमेंट में टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
KKR के कप्तान ने टॉस जीतकर चेज का फैसला किया
गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में ठीक उल्टा नतीजा उन्हें देखने को मिला, क्योंकि शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने ताबड़तोड़ शुरुआत करके पहले ही मुश्किल में डाल दिया।
शुभमन गिल और साईं सुदर्शन बीच हुई शतकीय साझेदारी
शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने कोलकाता के सभी गेंदबाजों की बैंड बजा दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 75 गेंदों पर 114 रनों की शतकीय साझेदारी की। उनकी लाजवाब प्रदर्शन के चलते शुरुआत में ही KKR की पूरी टीम दबाव में आ गई।
अर्धशतक बनाकर सुदर्शन आउट
गुजरात को अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद साईं सुदर्शन 36 गेंदों पर 52 रन बनाकर आंद्रे रसल की गेंद पर कैच आउट हो गए। लेकिन, तब तक उन्होंने कोलकाता की हालात खराब कर दी थी। इस तरह 114 रनों के स्कोर पर GT ने अपना पहला विकेट गंवा दिया।
गिल और बटलर ने पारी को आगे बढ़ाया
सुदर्शन के आउट होने के बाद शुभमन गिल का साथ देने तीसरे नंबर पर जोस बटलर आए। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 33 गेंदों पर 58 रन जोड़े। जिसके बाद गुजरात की टीम बड़े स्कोर की ओर तेजी से बढ़ने लगी। गिल एकदम लाजवाब बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वहीं बटलर का बल्ला भी हल्ला बोल रहा था।
शतक से चूक गए कप्तान शुभमन गिल
एक समय शुभमन गिल को देखकर ऐसा लग रहा था, कि उनका शतक लग जाएगा। लेकिन, 90 रनों के स्कोर पर वो वैभव अरोरा की गेंद पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 55 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 90 बनाने वाले कामयाब हुए। हालांकि, तब तक गुजरात मैच में काफी आगे निकल चुका था।
बटलर ने 200 के करीब पहुंचाया स्कोर
अंत के ओवरों में जोस बटलर ने गुजरात की पारी को संभाले रखा और 20 ओवर में टीम का स्कोर 198 रन तक पहुंचा दिया। बटलर के बल्ले से 23 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 41 रन बनाए और नाबाद रहे। शाहरुख खान ने भी 5 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 11 अहम रन जोड़े।
चेज करने उतरे केकेआर के दोनों ओपनर फेल
गुजरात टाइटंस के सामने 198 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाला की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। पहले ही ओवर में अपना पहला मुकाबला खेल रहे रहमानुल्लाह गुरबाज 1 रन बनाकर आउट हो गए। सिराज ने अपनी पांचवीं गेंद पर उन्हें LBW कर दिया। उसके बाद 43 रन के स्कोर पर सुनील नारायण भी 17 बनाकर राशिद खान के शिकार बने।
रहाणे ने KKR पारी को संभाला
शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने के बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला। उन्होंने पहले सुनील नारायण के साथ 41 रन जोड़े, फिर वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर भी 41 रन की साझेदारी की। रहाणे ने 36 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए।
काम नहीं आई लंबी बैटिंग लाइनअप
KKR ने इस मुकाबले के लिए लंबी बैटिंग लाइनअप बना रखी थी, लेकिन किसी काम की नहीं आई। पहले वेंकटेश अय्यर 14, रिंकू सिंह 17, आंद्रे रसल 21, रमनदीप सिंह 1 और मोईन अली 0 बनाकर आउट हुए। हालांकि, अंत में अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 13 गेंदों में 27 रन बनाए, लेकिन उससे टीम को फायदा नहीं मिला।
GT के गेदबाजों ने कहर बरपाकर जीता मैच
पहले गुजरात की बल्लेबाजी ने कमाल किया उसके बाद गेंदबाजों ने भी कोलकाता की धज्जियां उड़ा दी। प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और साईं किशोर को 1-1 विकेट मिला। जिसके चलते KKR की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 तक ही पहुंच पाई और मैच को GT ने 39 रनों से जीत लिया।