- Home
- Sports
- Cricket
- PBKS vs RCB Photos: आरसीबी को मिली जीत के 10 शानदार मोमेंट्स, देखें विराट कोहली ने पंजाब से कैसे लिया हार का बदला?
PBKS vs RCB Photos: आरसीबी को मिली जीत के 10 शानदार मोमेंट्स, देखें विराट कोहली ने पंजाब से कैसे लिया हार का बदला?
Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। 158 रनों के लक्ष्य को बेंगलुरु ने 7 गेंदे रहते हासिल किया। विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।
- FB
- TW
- Linkdin
)
RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने तेज शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 26 गेंदों पर 42 रन जोड़े।
क्रुणाल ने दोनों ओपनर को किया आउट
जैसे ही प्रियांश आर्य 22 और प्रभसिमरण सिंह 33 रन बनाकर आउट हुए, वैसे ही पंजाब की पारी लड़खड़ाने लगी। पहले प्रियांश 42 पर आउट हुए फिर सिमरन 62 पर चलते बने। दोनों क्रुणाल पांड्या के शिकार बने। हालांकि, पावरप्ले में टीम का स्कोर 60 के पास पहुंच चुका था।
अय्यर का बल्ला फिर रहा शांत
कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला एक बार फिर से नहीं चला और 6 रन बनाकर रोमियो शेपर्ड की गेंद पर कैच आउट हो गए। क्रुणाल पांड्या ने लाजवाब कैच लपकर। उनके आउट होने के बाद मैच का माहौल ही बदल गया। 68 के स्कोर पर पंजाब ने अपनी तीसरी विकेट गंवा दी।
इंगलिस और शशांक ने पारी को संभाला
एक समय 76 रन पर चार विकेट आउट हो गए थे। नेहाल वढेरा भी 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। उसके बाद जोश इंगलिस और शशांक सिंह ने पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर 26 गेंदों पर 36 रनों की साझेदारी की। उसके बाद इंगलिस 17 गेंदों पर 29 रन बनाकर सुयश शर्मा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
शशांक और येन्सन ने किया लाजवाब फिनिश
अंत के ओवर में शशांक सिंह और मार्को येन्सन ने मिलकर चौके और छक्कों की बरसात कर दी। हालांकि, शशांक की पारी काफी धीमी रही और 33 गेंदों पर केवल 31 रन बनाकर। वहीं, येन्सन ने बल्ले से जलवा दिखाया और 20 गेंदों पर 2 छक्के की मदद से 25 रन बनाए। जिसके चलते पंजाब 157 तक पहुंचने में कामयाब हुई।
158 का पीछा करते नहीं चला साल्ट का बल्ला
पंजाब के सामने 158 रनों का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और फिल साल्ट केवल 1 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए। पहले ही ओवर की छठी गेंद पर RCB को पहला झटका लग गया।
विराट और पड्डिकल ने की शतकीय साझेदारी
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद RCB की पारी को विराट कोहली और देवदत्त पड्डिकल ने संभाला। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए पंजाब के गेंदबाजों को खूब मेहनत करवाया और 69 गेंदों पर 103 रनों की विस्फोटक साझेदारी की।
देवदत्त पड्डिकल ने लगाया अर्धशतक
रन चेज करते हुए देवदत्त पड्डिकल के बल्ले से शानदार हाफ सेंचुरी पारी निकली। उन्होंने 35 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली। जिसके चलते RCB का चेज काफी आसान बन गया। उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाया।
रजत पाटीदार हुए फ्लॉप
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार का बल्ला नहीं चला और 12 रन बनाकर यूजी चहल की गेंद पर कैच आउट हो गए। हालांकि, उनकी विकेट से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। उस समय तक जीत RCB की झोली में जा चुकी थी।
कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलकर दिलाई जीत
पहले ही ओवर से क्रीज पर डटे विराट कोहली ने लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। उनके बल्ले से 54 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रनों की नाबाद पारी निकली। 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जितेश शर्मा ने छक्का लगाकर RCB को सीजन की पांचवीं जीत 7 विकेट से दिलाई।