सार

Delhi Capitals vs Mumbai Indians: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ जहां दिल्ली अभी तक कोई मैच नहीं हारी है, तो वहीं दूसरी ओर मुंबई को 5 में 4 हार का सामना करना पड़ा है।

 

IPL 2025, DC vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर होने वाली है। यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली में खेला जाएगा। पहली बार अक्षर पटेल की अगुवाई वाली DC इस सीजन अपने घर पर खेलने के लिए उतर रही है। इससे पहले टीम का होम ग्राउंड विशाखापत्तनम था। टीम ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है और एक भी मैच नहीं गंवाया है। दिल्ली ने 4 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। वहीं, हार्दिक पांड्या की मुंबई पलटन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम ने कुल 5 मैचों में केवल 1 जीत दर्ज की है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे MI की नजरें आज वापसी करने पर होंगी। लेकिन, दिल्ली को उनके घर में हराना आसान नहीं होने वाला है।

आज अरुण जेटली स्टेडियम में कैसा होने वाला है पिच का मिजाज?

अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में हुए कुल 90 मैचों पर नजर डालें, तो यहां रनों की बरसात देखने को मिली है। वहीं, कुछ मुकाबलों में गेंदबाजों का जलवा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 46 और चेज करने वाली टीमों को 51 प्रतिशत जीत मिली है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 169 और दूसरी का 152 रहा है। इस ग्राउंड का सबसे बड़ा स्कोर 266 रन है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने ही बनाए थे। वहीं, सबसे लोएस्ट टोटल भी SRH के नाम है। उस मैच में बारिश के चलते हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर 4.2 ओवर में 44 रन बनाकर मैच जीत लिया था। दिल्ली में गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की संभावना कम रहती है। पिछले 10 मैचों में तेज गेंदबाजों ने 39 और स्पिन ने 31 विकेट चटकाए हैं। इस मैदान पर दिल्ली का सबसे बड़ा स्कोर 257 और मुंबई का 247 रन है।

DC और MI के बीच खेले गए हेड टू हेड आंकड़े पर एक नजर

दिल्ली और मुंबई के बीच खेले गए हेड टू हेड मैचों की बात करें, तो पिछले 10 में से 4 DC और 6 MI ने अपने नाम किए हैं। वहीं, पिछले 5 मैचों में दिल्ली एक भी नहीं हारी है, जबकि मुंबई को 5 में 1 जीत मिली है। आखिरी बार जब दोनों टीमें आपस में भिड़ीं थी, तब वह हाई स्कोरिंग मैच हुआ था। उसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 257 रन बना दिए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करती हुई मुंबई की टीम 247 रन तक पहुंच गई थी। लेकिन, अंत में दिल्ली ने 10 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। पिछले सीजन दो बार दोनों टीमों की टक्कर हुई थी, जिसमें दोनों बड़े स्कोर वाले मैच थे। दोनों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं। ऐसे में एक बार फिर से आज मैदान पर चौके और छक्के की बरसात होने की संभावना है।

DC की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):

जैक फ्रेजर मैकग्रक, फाफ डू प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टबस, अक्षर पटेल (कप्तान), विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा/टी नटराजन।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डेवोन फरेरिया।

DC की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):

जैक फ्रेजर मैकग्रक, फाफ डू प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टबस, अक्षर पटेल (कप्तान), विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, आशुतोष शर्मा, मुकेश कुमार।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: मोहित शर्मा, समीर रिजवी, करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डेवोन फरेरिया।

MI की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):

रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: रोहित शर्मा, कार्बीन बॉश, राज अंगद बाबा, कर्ण शर्मा, सत्यनारायण राजू

MI की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):

रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: विग्नेश पुथुर, कार्बीन बॉश, राज अंगद बाबा, कर्ण शर्मा, सत्यनारायण राजू