सार
Ind vs New Zealand Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले दुबई की पिच तय हो चुकी है। आईए जानते हैं, कि इस खिताबी भिड़ंत में कैसा मिजाज रहने वाला है।
India vs New Zealand Final dubai pitch report: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस खिताबी भिड़ंत को शुरू होने में अभी 24 घंटे से कम का समय बाकी रह गया है, लेकिन किस पिच पर यह आयोजित होगा उसका फैसला ले लिया गया है। बड़े फाइनल से पहले यह निर्णय हो गया है, कि स्पिन या तेज किसे ज्यादा मदद मिलने वाली है। दरअसल, जिस सतह पर दोनों टीमों की टक्कर होगी वह नई नहीं है। यहां तक कि भारतीय टीम को एकतरफा जीत भी मिल चुकी है। सतह के कन्फर्मेशन के बाद भारतीय खेमे में खुशी जरूर होगी। उधर न्यूजीलैंड भी इसके लिए तैयार होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस खिताबी मुकाबले के लिए पिच का ऐलान कर दिया गया है। यह उसी सतह होगा, जिसपर इंडिया-पाक की टक्कर हुई थी। 23 फरवरी को हुए इस टक्कर में भारतीय टीम ने एकतरफा पाकिस्तान पर जीत दर्ज की थी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है, कि यहां बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिलने वाला है। उस महामुकाबले में स्पिन गेंदबाज को काफी ज्यादा मदद मिली थी। शुरूआत में पिच थोड़ी सी बल्लेबाजों को मदद करती है, लेकिन बाद में स्लो होने लगती है। जिसके चलते बल्लेबाजी करना कठिन हो जाता है। दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर्स हैं, जो बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
दुबई में स्पिन गेंदबाजी को मिलती है ज्यादा मदद
इस पिच पर जब भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी, उस समय स्पिनरों को काफी प्रभाव डालते हुए देखा गया था। पूरे मैच में 14 विकेट गिरे थे, जिसमें 7 स्पिन गेंदबाजों ने चटकाए थे। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके थे। वहीं, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली थी। उसके अलावा पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद और खुशदिल शाह को 1-1 विकेट हाथ लगा। हालांकि, पाकिस्तान के पास ज्यादा स्पिन विकल्प नहीं था। जिसके कारण ज्यादा प्रभाव दूसरी पारी में देखने को नहीं मिला।
काफी संभलकर इस पिच पर करनी होती है बल्लेबाजी
दुबई की इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए चुनौती होती है। पाकिस्तान के मुकाबले में भी देखा गया था, की शुरुआत में पाक बल्लेबाज काफी संघर्ष कर रहे थे। उसके अलावा चेस करते हुए श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने भी सूझबूझ से बल्लेबाजी की थी। जिसके चलते मैच भारत जीता। कोहली ने नाबाद 100 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। वहीं, अय्यर ने भी 56 रन बनाए थे। शुभमन गिल के बल्ले से भी 46 रन निकले थे।
दुबई की पिच पर वनडे में काफी कम रहता है स्कोर
इस टूर्नामेंट में अभी तक जीतने मुकाबले खेले गए हैं, उसमें ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं मिला है। स्पिन गेंदबाजों का काफी दबदबा रहा है। 250 रन बनाने में बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है। दुबई में वनडे का औसत स्कोर 246 रन रहा है। आंकड़े के हिसाब से यह बहुत ही कम है। पिच का कन्फर्मेशन पहले आने के बाद अब यह तय हो गया है, कि टीम इंडिया फिर स्पिन का जाल कीवियों के सामने बिछाने वाली है। वरुण चक्रवर्ती पिछली बार इस पिच पर नहीं खेल रहे थे, लेकिन इस बार उनका खेलना तय है।