सार

IND v AUS Semi-final: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। 265 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 84 रनों की लाजवाब मैच विनिंग पारी खेली।

 

India beat Australia in Semi final: पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिए। बल्लेबाजी करते हुए एक बात फिर से विराट कोहली ने धमाकेदार 84 रनों की पारी खेली। जिसके चलते भारतीय टीम आसानी से इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हुई। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 45 रन बनाए। वहीं, केएल राहुल ने भी नाबाद 34 गेंदों पर 42 रन बनाए। छक्के से उन्होंने इस मैच को अपने अंदाज में फिनिश किया। हार्दिक ने भी 28 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

भारतीय स्पिन गेंदबाजी की जाल में फंस गया ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस सेमीफाइनल मैच पर एक नजर डालें, तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी में स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली। उनके अलावा एलेक्स कैरी 61, ट्रेविस हेड 39, लाबुशेन 29, बेन डवारशुइस 19, जोश इंगलिस 11 और ग्लेन मैक्सवेल ने 7 रन बनाए। वहीं, भारतीय गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद शमी ने झटके। जबकि, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिला। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को भी 1-1 विकेट प्राप्त हुए।

India vs Australia: टीम इं​डिया ने Padmakar Shivalkar के सम्मान में काली पट्टी पहनकर खेला Semifinal

रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली ने फिर किया धमाल

जवाब में 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने इस स्कोर को 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में विराट कोहली ने एक बार फिर से कमाल की पारी खेली और 84 रन बनाए। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 45, केएल राहुल 42 नाबाद, हार्दिक पांड्या 28, रोहित शर्मा 28, अक्षर पटेल 27 और शुभमन गिल ने 8 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में नेथन एलिस और एडम जैम्पा ने 2-2 विकेट झटके। जबकि बेन डवारशुइस और कूपर कॉनली को 1-1 विकेट मिला।

IND vs AUS Semi-final Live: ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंचा भारत, विराट कोहली का फिर गरजा बल्ला