GT vs LSG IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जाइंट्स के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने शतक जड़ा है। उन्होंने 56 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। राशिद खान के एक ओवर में 25 रन जड़ दिए।
Mitchell Marsh Century IPL 2025: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। ओपनर मिचेल मार्श का बल्ला जमकर गरजा और 56 गेंदों पर उन्होंने सेंचुरी जड़ दी। शुरुआत से ही वो संभलकर खेल रहे थे और गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दे रहे थे। गुजरात के सभी गेंदबाजों की उन्होंने जमकर धुनाई कर दी। राशिद खान का एक ओवर में मार्श ने 25 रन ठोक दिए। यह उनके आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी है।
मिचेल मार्श ने आईपीएल करियर की सबसे यादगार पारी खेली है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुरुआत में वो काफी परेशान नजर आ रहे थे। गेंदबाजों के द्वारा लगातार सही लेंथ पर गेंदबाजी हो रही थी। लेकिन, उसके बावजूद भी उन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया और पारी को धीरे धीरे आगे बढ़ाते गए। एक बार जब वो अच्छी तरह से क्रीज पर डट गए, फिर बल्ले से प्रहार करना शुरू कर दिया। अपनी पारी में फिफ्टी जड़ने के लिए उन्होंने 30+ गेंदे खेली। लेकिन उसके बाद उन्होंने गियर चेंज किया और राशिद खान के एक ओवर में 25 रन कूट दिए और शतक के करीब पहुंच गए। मार्श ने 56 गेंदों पर ही 100 का आंकड़ा छू लिया। हालांकि, उसके बाद वो टीम का ज्यादा साथ नहीं दे पाए और 64 गेंदों में 10 चौके, 8 छक्के की मदद से 117 रन बनाकर आउट हो गए।
मार्श और पूरन की दमदार पारी ने LSG को दिया विशाल टोटल
भले ही लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस गवां दिया, लेकिन मिचेल मार्श की धमाकेदार सेंचुरी के दम पर टीम का स्कोर 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 235 रन पर पहुंच गया। मार्श के अलावा निकोलस पूरन ने बल्ले तबाही मचाई और 27 गेंदों में 4 चौके, 5 छक्के की मदद से 56* रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं, एडम मारक्रम ने भी 24 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला आखिरकार आज कुछ पल के लिए बोला। पंत ने 6 गेंदों पर 2 छक्के की मदद से नाबाद 16 रनों की पारी खेली और टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचाया।
LSG के खिलाफ काफी कमजोर नजर आई GT की गेंदबाजी
अब तक इस सीजन सबसे घातक गेंदबाजी साइड कही जाने वाली गुजरात टाइटंस मुकाबले में थोड़ी लाचार नजर आई। सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो गई। पर्पल कैप होल्डर प्रसिद्ध कृष्णा 4 ओवर में 44 रन दिए और पहली बार 18वें सीजन में विकेट नहीं ले पाए। कागिसो रबाडा ने भी 4 ओवर में 45 रन लुटाए। मोहम्मद सिराज भी 4 ओवर में 37 रन दे दिए। उसके अलावा राशिद खान के 2 ओवर में 36 रन गए। साईं किशोर ने 3 ओवर में 1 विकेट लिए और 34 रन खर्च किए, जबकि अरशद खान ने 3 ओवर में 36 देकर 1 विकेट झटके।