GT vs LSG Toss Predictions: आज आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टक्कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद होने वाली है। मुकाबले के लिए टॉस शाम 7 बजे, जबकि लाइव प्रसारण शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।
GT vs LSG Toss Predictions: आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली GT की नजरें प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश करने पर होंगी, तो वहीं ऋषभ पंत अपनी कप्तानी में LSG को आखिरी फिनिश देने के इरादे से उतरेंगे। पूरे सीजन में पंत का परफॉर्मेंस खराब रहा है, उसका नतीजा टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई। सीजन 18वें की ओर 4 टीमें तय हो चुकी हैं, जो प्लेऑफ में दिखेंगी। फिलहाल बचे हुए 7 लीग मैच काफी रोमांचक होने वाला है, जिसमें गुजरात और लखनऊ का मुकाबला है। ऐसे में आईए जानते हैं, कि टॉस का कितना महत्व होने वाला है।
गुजरात और लखनऊ के बीच मुकाबले में सबसे पहले हम बात पिच रिपोर्ट की करते हैं। विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए मौज रहती है। यहां पर बल्ले से अच्छे बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। ऐसे में इस मैच में भी सबकुछ वैसा ही रहने की संभावना है। इस मैदान पर 200+ स्कोर भी सेफ नहीं माना जाता है, क्योंकि यह आसानी से चेज होता है। कई बार ऐसा देखा गया है। खासकर इस मैदान पर शुभमन गिल और साईं सुदर्शन का बल्ला जमकर बोलता है, जो लखनऊ के लिए आसान नहीं होगा।
GT vs LSG के IPL में बीच हेड टू हेड आंकड़े
अब हम बात GT और LSG के बीच हेड टू हेड आंकड़े पर नजर डालते हैं। दोनों टीमों के बीच आपस में कुल अब तक 6 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें गुजरात टाइटंस का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है। टीम ने कुल 4 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि 2 में लखनऊ सुपर जाइंट्स को जीत नसीब हुई है। इस सीजन भी जीटी अलग लय में नजर आ रही है, तो उसे हराना पंत की टीम के लिए आसान नहीं होगा। लखनऊ को अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन करके दिखाया होगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस की बहुत बड़ी भूमिका
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस की भूमिका काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर जैसे-जैसे रात होती है, वैसे-वैसे ओस आने की पूरी संभावना रहती है। इस स्थिति में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना हो दोनों टीमों के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा आंकड़े की बात करें, कुल खेले गए 42 मुकाबले में 22 चेज करने वाली टीमों ने मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, पहले बल्लेबाजी करती हुई टीमों को 19 में जीत मिली है, जबकि 1 मुकाबले रद्द हुआ है।
GT vs LSG के IPL में बीच टॉस का रिकॉर्ड
गुजरात और लखनऊ के बीच टॉस की बात करें, तो शुभमन गिल का पलड़ा यहां भी भारी लग रहा है। आईए दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में टॉस रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं। कुल 5 मैचों में GT ने 3 बार टॉस जीता है, जबकि 2 बार लखनऊ को जीत मिली है। हालांकि, इस सीजन जब दोनों की पहली भिड़ंत हुई थी, तब LSG ने टॉस के साथ मैच अपने नाम किया था।