GT vs LSG Toss Update: आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स की भिड़ंत हो रही है। गुजरात के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।  

GT vs LSG Toss Update: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। जीटी की टीम इस मैच में स्पेशल लैवेंडर जर्सी में नजर आएगी। एक तरफ जहां गुजरात इस मुकाबले को जीतकर टॉप पर विराजमान होना चाहेगी, तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ की नजरें अच्छा खेल दिखाने पर होंगे। 

क्या कहते हैं दोनों के बीच हेड टू हेड आंकड़े?

GT और LSG के बीच हेड टू हेड आंकड़े पर नजर डालते हैं। दोनों टीमों के बीच आपस में कुल अब तक 6 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें गुजरात टाइटंस का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है। टीम ने कुल 4 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि 2 में लखनऊ सुपर जाइंट्स को जीत नसीब हुई है। इस सीजन भी जीटी अलग लय में नजर आ रही है, तो उसे हराना पंत की टीम के लिए आसान नहीं होगा। लखनऊ को अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन करके दिखाया होगा।

GT vs LSG दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, कागिसो रबाडा, साईं किशोर, मोहम्मद सिराज।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: साईं सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, दासून शनाका

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग 11: एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आवेश खान, आकाश दीप, विलियम ओ रोर्क

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: आकाश सिंह, मनीमरण सिद्धार्थ, रवि विश्नोई, डेविड मिलर, अर्शीन कुलकर्णी