सार

Zaheer Khan and Sagarika Ghatge baby boy: क्रिकेटर जहीर खान और सागरिका घाटगे माता-पिता बने। बेटे का नाम फतेह सिंह खान रखा। सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी।

Zaheer Khan and Sagarika ghatge son: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan becomes father) के घर किलकारी गूंजी हैं। उनकी वाइफ सागरिका घाटगे ने एक बेटे को जन्म दिया। सोशल मीडिया पर दोनों ने अपने पेरेंट्स बनने की खुशी फैंस के साथ शेयर की और अपने बेटे के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आइए आपको बताते दिखाते हैं जहीर खान और सागरिका घाटगे के बेटे की क्यूट सी तस्वीर और इस पर क्रिकेटर्स का रिएक्शन...

शादी के 8 साल बाद पेरेंट्स बने सागरिका-जहीर (Sagarika Ghatge baby news)

इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने एक पोस्ट शेयर किया हैं। जिसमें वह और जहीर खान अपने बेटे को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों अपने बेटे का हाथ थामे दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर जहीर खान और सागरिका घाटगे की अपने बेटे के साथ तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को शेयर करते हो उन्होंने लिखा- प्यार, ग्रेटीट्यूड और ईश्वर के आशीर्वाद के साथ हम हमारे प्यारे बच्चे फतेह सिंह खान का स्वागत करते हैं। सोशल मीडिया पर सागरिका की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। क्रिकेटर सुरेश रैना से लेकर अंगद बेदी जहीर और सागरिका को पेरेंट्स बनने की बधाई दे चुके हैं।

 

View post on Instagram
 

 

2017 में हुई थी क्रिकेटर जहीर खान और सागरिका की शादी (Sagarika and Zaheer welcome son)

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने 23 नवंबर 2017 को चक दे इंडिया की एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ शादी की थी। दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी, उसके बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया था। बता दें कि इससे पहले जहीर खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शेरवानी को 8 साल तक डेट किया। 2011 वर्ल्ड कप के दौरान दोनों की शादी की खबरें भी थी, लेकिन उसके बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया और सागरिका उनकी जिंदगी में आईं। जहीर खान के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो 14 साल के इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 92 टेस्ट मैच में 311 विकेट, 200 वनडे मैच में 242 विकेट और 17 टी-20 मैच में 17 विकेट चटकाए हैं। 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।