Vastu Tips: घर में कहां रखें हनुमानजी की तस्वीर? जानें 5 जरूरी बातें
Vastu Tips For Home: अनेक लोग अपने घर में हनुमानजी की तस्वीर रखते हैं। ये तस्वीर किस दिशा में लगाना चाहिए आदि नियम लोगों को पता नहीं होते। हनुमानजी की तस्वीर को घर में रखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

हमेशा ध्यान रखें ये वास्तु टिप्स
Vastu Tips For Hanumanji's Picture: हनुमानजी की पूजा करने से सभी तरह की परेशानी दूर हो सकती है, इसलिए बहुत से लोग अपने घरों में हनुमानजी की तस्वीर स्थापित कर इनकी पूजा करते हैं। लेकिन बहुत से लोग जानकारी के अभाव में हनुमानजी की तस्वीर को गलत दिशा में रखते हैं, जिससे उन्हें पूजा का पूरा फल नहीं मिल पाता। वास्तु शास्त्र में हनुमानजी की तस्वीर को लेकर अनेक वास्तु टिप्स बताई गई हैं। आगे जानिए इन वास्तु टिप्स के बारे में…
घर में कहां स्थापित करें हनुमानजी की तस्वीर?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के ईशान कोण में हनुमानजी की तस्वीर स्थापित करना सबसे शुभ माना जाता है। इस कोई में सबसे अधिक पॉजिटिव एनर्जी मानी जाती है। अगर आपके घर में किसी निगेटिव एनर्जी का वास है तो आप दक्षिण दिशा में भी हनुमानजी की तस्वीर रख सकते हैं।
हनुमानजी की कैसी तस्वीर रखें घर में?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में हमेशा हनुमानजी की सौम्य रूप वाली तस्वीर रखना चाहिए जैसे श्रीराम के चरणों में बैठे हनुमानजी या भजन करते हुए हनुमानजी। हनुमानजी के रौद्र रूप वाली तस्वीर घर में नहीं रखना चाहिए। इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है।
हनुमानजी की पंचमुखी तस्वीर कहां रखें?
हनुमानजी का पंचमुखी स्वरूप बहुत ही शुभ माना गया है। अगर आप पंचमुखी हनुमान की तस्वीर घर में लगाना चाहते हैं तो इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाएं। ऐसा करने से किसी भी तरह की निगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश नहीं कर पाएगी और धन-संपदा में वृद्धि होती रहेगी।
कहां भूलकर भी लगाएं हनुमानजी की तस्वीर?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में हनुमानजी की तस्वीर भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने से घर में बड़ा वास्तु दोष हो सकता है। इसका बुरा असर घर में रहने वाले लोगों की सेहत और मानसिक स्थिति पर हो सकता है। इससे परिवार के लोगों में क्रोध की भावना बढ़ सकती है।
इस बात का रखें खास ध्यान
घर में जहां भी हनुमानजी की तस्वीर स्थापित करें, वहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उस स्थान पर किसी भी तरह की गंदगी नहीं होना चाहिए। हनुमानजी को रोज ताजे फूल चढ़ाएं और सूखे हुए फूल तुरंत दें। हनुमानजी की पूजा अशुद्ध अवस्था यानी बिना नहाए न करें।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।