)
Akshaya Tritiya 2024 : कब है अक्षय तृतीया और क्या है सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त- Watch Video
अक्षय तृतीया के त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दिन सोना-चांदी खरीदने का विशेष महत्व होता है। वहीं शुभ मुहूर्त में खरीदा गया सोना-चांदी और भी फलदायी होता है।
अक्षय तृतीया को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहता है। इस दिन सोना-चांदी खरीदने का भी विशेष महत्व रहता है। 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया की शुरुआत होगी जो 11 मई को रात में समाप्त हो जाएगी। इस दौरान कई ऐसे मुहूर्त हैं जिसमें सोना चांदी खरीदना विशेष फलदाई है। ज्योतिषाचार्यों के द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि सोना-चांदी को खरीदने का इस दिन क्या सबसे उत्तम समय रहने वाला है। वहीं इस दिन पूजा-पाठ को लेकर विशेष मुहूर्त हैं। हालांकि अक्षय तृतीया पर इस बार गुरु और शुक्र अस्त होने के चलते यज्ञोपवीत, गृह प्रवेश या विवाह का मुहूर्त नहीं है।