Akshaya Tritiya 2024 : अक्षय तृतीया पर नहीं गूंजेगी शहनाई और न होंगे कोई शुभ कार्य, जानिए क्या है कारण
अक्षय तृतीया 2024 पर विवाह, यज्ञोपवीत, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य नहीं हो सकेंगे। जानकारों के अनुसार गुरु और शुक्र अस्त होने के चलते यह शुभ कार्य संपन्न नहीं हो सकेंगे।
Akshay Tritiya 2024 पर विवाह का मुहूर्त नहीं बन रहा है। ज्योतिषाचार्य पंडित नलिन शर्मा ने बताया अक्षय तृतीया का दिन विवाह और अन्य कार्यों के लिए बेहद शुभ होता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। दरअसल गुरु और शुक्र अस्त होने के चलते ही मांगलिक कार्य नहीं बन पा रहा है। हालांकि इस दिन सोना-चांदी खरीदना, पूजन आदि कार्य होगें। लेकिन शादी, गृह प्रवेश जैसे अन्य कार्य इस दिन नहीं हो पाएंगे। अक्षय तृतीया की शुरुआत 10 मई को सुबह से होगी और यह 11 मई को रात तक रहेगी। बताया गया कि अक्षय तृतीया पर दान का विशेष महत्व है और इस दिन दान का अक्षय फल प्राप्त होता है।