Ram Mandir A To Z Timeline: बाबरी मस्जिद से प्राण प्रतिष्ठा तक, जानें Ayodhya में कब-क्या हुआ- Watch Video
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जारी है। इस बीच उन तमाम घटनाओं का जिक्र भी लोगों की जुबान पर है जो अयोध्या ने बीते 500 सालों में देखी हैं। आइए उन पर एक नजर डालते हैं।
प्रभु राम की नगरी अयोध्या में 16 जनवरी से राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पूजा शुरू हो चुकी है। 22 जनवरी को रामलला के भव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लगातार तैयारियां जारी है और देश ही नहीं विदेश से भी लोग इसमें शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। ज्ञात हो कि 500 साल में अयोध्या ने सांप्रदायिक संघर्ष से लेकर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल तक बहुत कुछ देखा है। आइए जानते हैं कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले अब तक राम मंदिर को लेकर क्या कुछ हुआ।