हेलीकॉप्टर में बैठकर खाना खाने पर क्यों ट्रोल हुए तेजस्वी यादव, सहनी ने मिर्ची दिखा किस पर कसा तंज - Watch Video
चुनावी भागदौड़ के बीच तेजस्वी यादव ने एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ नजर आ रहे हैं।
बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव कमान संभाले हुए हैं। तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हेलीकॉप्टर में बैठे हुए हैं। इस वीडियो में उनके साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी हैं। चुनावी भागदौड़ के बीच वह दोनों लोग हेलीकॉप्टर में मछली-रोटी और मिर्ची का स्वाद ले रहे हैं। इस वीडियो को तेजस्वी यादव ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया है। वीडियो 8 अप्रैल का है और इसे 9 अप्रैल को पोस्ट किया गया है। वीडियो में मुकेश सहनी ने विपक्षियों पर मिर्ची दिखाते हुए तंज भी कसा है।