Air Strike: पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में राजस्थान के झुंझुनूं जिले का एक और बहादुर सपूत देश के लिए शहीद हो गया। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के मोगा इलाके में शुक्रवार रात हुए हमले में वायुसेना के मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट सुरेंद्र कुमार शहीद हो गए।

देश के लिए शहीद हुए झुंझुनूं का सपूत

सुरेंद्र कुमार झुंझुनूं जिले के मेहरादासी गांव के रहने वाले थे और पिछले 14 साल से भारतीय वायुसेना की मेडिकल शाखा में सेवाएं दे रहे थे। उनके शहीद होने की खबर जैसे ही घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सीमा सदमे में आ गईं और उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें झुंझुनूं के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दो बच्चों के पिता थे सुरेंद्र कुमार

जिला कलक्टर रामवतार मीणा ने जानकारी दी कि शहीद जवान सुरेंद्र कुमार के परिवार में उनकी मां, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। सुरेंद्र के पिता भी केंद्रीय रिवर्ज पुलिस फोर्स में सेवा दे चुके थे।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने किया युद्ध विराम का घोर उल्लंघन, जवाबी कार्रवाई कर रही भारतीय सेना: विक्रम मिसरी

गांव के युवाओं को किया प्रेरित

शहीद जवान के चाचा सुभाष ने बताया कि सुरेंद्र हमेशा अपने गांव के युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करता था। उन्होंने कहा, "सुरेंद्र शहीद हो गया, लेकिन अब पाकिस्तान को एक कड़ा सबक सिखाना चाहिए। पाकिस्तान के दो टुकड़े होने चाहिए।"