सार
Who is Shama Mohammed: टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा को लेकर विवादित बयान देने वाली कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद इस वक्त चर्चा में हैं। शमा ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. और हां, भारत का अब तक का सबसे निराशाजनक कप्तान। शमा के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया, जिसके बाद उन्हें अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा। आखिर कौन हैं शमा मोहम्मद, जानते हैं।
कौन हैं शमा मोहम्मद?
शमा मोहम्मद का जन्म 17 मई, 1973 को केरल के कन्नूर जिले में स्थित चेरुकल्लई में हुआ। शमा मोहम्मद कांग्रेस की प्रवक्ता होने के साथ ही साथ एक डेंटिस्ट भी हैं। केरल की रहने वाली डॉ. शमा मोहम्मद ने 2015 में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, शमा ने इंडियन स्कूल, कुवैत से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने मैंगलोर की Yenepoya University से बैचलर ऑफ डेंटल साइंसेज में ग्रैजुएशन किया।
पॉलिटिक्स में आने से पहले पत्रकार थीं शमा मोहम्मद
पॉलिटिक्स में आने से पहले शमा मोहम्मद जर्नलिस्ट थीं। उन्होंने कुछ वक्त के लिए एक निजी टीवी चैनल में भी काम किया है। उन्हें पहली बार 2018 में कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट के तौर पर नियुक्त किया। बाद में उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया गया।
पीएम मोदी की तरह करना चाहते हैं गिर की जंगल सफारी? जानें कितना लगेगा खर्च
2 बच्चों की मां हैं शमा मोहम्मद
शमा मोहम्मद के परिवार की बात करें तो वे दो बच्चों की मां हैं। वे केरल के कन्नूर और तालीपरंबा निर्वाचन क्षेत्र में एक्टिव रहती हैं। रोहित शर्मा पर दिए गए बयान के बाद शमा ने उस पर सफाई देते हुए कहा- मेरा ट्वीट किसी के लिए बॉडी शेमिंग नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर कही गई एक नॉर्मल सी बात थी। मुझे लगा कि उनका वजन ज्यादा है, इसलिए मैंने फिटनेस के प्वाइंट ऑफ व्यू से अपनी बात रखी, ना कि किसी का मजाक बनाने के लिए।