सार

UPSC 2024: मिर्जापुर में एसडीएम सौम्या मिश्रा ने UPSC में 18वीं रैंक हासिल की। तीन बार असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और चौथे प्रयास में सफलता पाई।

UPSC 2024: यूपीएससी का रिजल्ट आते ही सौम्या मिश्रा ने देशभर में अपनी मेहनत का लोहा मनवा लिया। उन्होंने 18वीं रैंक हासिल कर यह साबित कर दिया कि सच्ची मेहनत और लगन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। सौम्या मिश्रा 2021 में पीसीएस परीक्षा में दूसरी रैंक लाई थीं और फिलहाल मिर्जापुर की मड़िहान तहसील में एसडीएम के पद पर तैनात थीं। इसके साथ ही उन्होंने चौथे प्रयास में UPSC परीक्षा भी पास कर ली।

तीन बार असफल हो चुकी थीं

इससे पहले वह तीन बार असफल हो चुकी थीं। एक बार इंटरव्यू में रह गईं और एक बार प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर पाईं। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करती रहीं। आखिरकार चौथे प्रयास में उन्हें बड़ी सफलता मिली और उन्होंने UPSC में 18वीं रैंक हासिल की।

यूपी की रहने वाली है सौम्या मिश्रा

सौम्या मिश्रा उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की रहने वाली हैं और उनकी पढ़ाई दिल्ली में हुई है। उनके पिता राघवेंद्र मिश्रा दिल्ली सरकार में हिंदी के प्रोफेसर हैं जबकि उनकी मां रेणु मिश्रा एक गृहिणी हैं। सौम्या ने अपने दूसरे प्रयास में पीसीएस परीक्षा पास कर एसडीएम बन गई थीं। अब चौथे प्रयास में उन्होंने UPSC में 18वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया।

यह भी पढ़ें: सोफिया कुरैशी विवाद: PM मोदी से सीधी मांग- ‘मंत्री को हटाइए!’- जानें किसने की गुजारिश

पढ़ाई में मिला परिवार पूरा साथ

सौम्या बताती हैं कि नौकरी के साथ पढ़ाई करना आसान नहीं था, लेकिन उन्हें डीएम प्रियंका निरंजन का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने न सिर्फ सौम्या को पढ़ाई के लिए समय दिया, बल्कि हर कदम पर हौसला भी बढ़ाया। सौम्या ने अपने माता-पिता और शिक्षकों का भी आभार जताया जिनकी मदद और समर्थन से वह आज इस मुकाम तक पहुंच सकीं।