सार

देश में हिंदू और मुसलमानों के बीच फर्क पैदा हो गया है। धर्म देखकर हत्या करने का यही कारण है। ये संदेश प्रधानमंत्री के लिए है, वाद्रा ने कहा। 

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर रॉबर्ट वाड्रा ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब सरकार सिर्फ हिंदुत्व की बात करती है, तो अल्पसंख्यक असुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने ये बात एक न्यूज़ एजेंसी से कही। देश में हिंदू और मुसलमानों के बीच फर्क पैदा हो गया है। धर्म देखकर हत्या करने का यही कारण है। ये संदेश प्रधानमंत्री के लिए है, वाद्रा ने कहा। 

इस बीच, पहलगाम में हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की पुष्टि के बाद केंद्र सरकार कड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है। 26 बेगुनाह पर्यटकों की हत्या की इस बर्बरता का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंध खत्म किए जा सकते हैं। इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग का कामकाज बंद हो सकता है। सिंधु नदी जल समझौता भी रद्द किया जा सकता है।

लश्कर-ए-तैयबा सरगना सैफुल्ला कसूरी को हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। हमले में शामिल 4 TRF आतंकियों की तस्वीरें जारी कर दी गई हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पहलगाम की बैसरन घाटी कभी शांत और खुशहाल जगह थी, जिसे मिनी स्विट्ज़रलैंड कहा जाता था। कल दोपहर 2:30 बजे आतंकियों ने हमला कर इसे दहशत की घाटी में बदल दिया। धर्म पूछकर गोलियां बरसाई गईं, जिसमें 26 लोग मारे गए और 17 घायल हो गए। घायलों को पहलगाम और अनंतनाग के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। आज सुबह 26 शव श्रीनगर लाए गए। अमित शाह और के.सी. वेणुगोपाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मलयाली एन. रामचंद्रन समेत अन्य शहीदों के शव उनके घर भेजने की तैयारी है। अमित शाह को देखकर मृतकों के परिजन फूट-फूटकर रोने लगे।

लश्कर-ए-तैयबा के हमले की पुष्टि हो गई है। लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्ला कसूरी ने पाकिस्तान से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा की तस्वीरें जारी की हैं। इनमें से दो कश्मीर के बीजबेहरा और त्राल के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये 2017 में पाकिस्तान गए थे और आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गए।

श्रीनगर में हाई-लेवल मीटिंग के बाद अमित शाह पहलगाम पहुंचे। आर्मी हेलीकॉप्टर से आए शाह ने बैसरन घाटी में आधा घंटा बिताया। शाम को वो दिल्ली लौटेंगे। इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात की। सऊदी से लौटने के बाद पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री, NSA और विदेश सचिव से मुलाकात की। शाम को कैबिनेट मीटिंग में आगे की रणनीति तय होगी। फिलहाल सर्वदलीय बैठक की मांग नहीं मानी जाएगी।