पहलगाम आतंकी हमले में एक बच्चे ने माता-पिता खो दिए। वायरल वीडियो में बच्चा रोते हुए बिस्किट-चॉकलेट लेने से मना कर रहा है, बस मम्मी-पापा को ढूंढ रहा है। इस दर्दनाक वीडियो ने देश को झकझोर कर रख दिया है।

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुई। अधिकतर पर्यटक थे। इस भीषण हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। ये इतने दर्दनाक हैं कि पत्थर दिल इंसान का भी कलेजा कांप जाए।

एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक छोटा बच्चा बिस्किट और चॉकलेट लेने से मना कर रहा है। वह रो रहा है। आंखों में आंसू लिए कहता है कि मुझे कुछ नहीं चाहिए। बस मम्मी-पापा के पास ले चलो।

View post on Instagram

पहलगाम के बैसरन में हुए भीषण आतंकवादी हमले में इस बच्चे ने अपने माता-पिता को खो दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसने पूरे देश को झकझोर दिया है। दिखाया है कि आतंकी हमले जैसी क्रूर हिंसा के कारण निर्दोष लोगों, खासकर बच्चों पर क्या गुजरती है। उन्हें किस तरह की पीड़ा और आघात सहना होता है।