सार
Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack में टूरिस्ट की मौत के बाद PM Modi ने दिया सख्त बयान, कहा Evil Agenda Will Never Succeed, अमित शाह और सेना अधिकारियों की आपात बैठक जानें, कैसे आतंकियों ने मासूम पर्यटकों को टारगेट किया
Pahalgam Tourists Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले (Terror Attack) में एक टूरिस्ट की मौत और कई के घायल होने की खबर के बाद राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक सक्रिय हो गई है। पीएम मोदी ने सऊदी अरब से गृह मंत्री अमित शाह से बात कर आवश्यक जानकारी हासिल की है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवादियों का बुरा एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। प्रधानमंत्री ने शाह को स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर जाने को कहा है।
गृहमंत्री अमित शाह ने की इमरजेंसी मीटिंग
पीएम के निर्देश पर अमित शाह ने दिल्ली स्थित अपने निवास पर एक आपात बैठक बुलाई। इमरजेंसी मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha), मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah), CRPF और सेना के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। मीटिंग के बाद शाह ने कहा कि इस क्रूर हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हम उन्हें कठोरतम सजा दिलाएंगे। शाह ने ट्वीट किया: मैंने प्रधानमंत्री को स्थिति से अवगत कराया है। जल्द ही श्रीनगर जाकर सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक करूंगा।
पीएम मोदी ने कहा: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से आहत हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस नृशंस कृत्य में शामिल लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा।
नेताओं ने जताया विरोध
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने हमले को कायराना और निंदनीय बताया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने लिखा: ऐसे हमले मानवता पर कलंक हैं। टूरिज्म को टारगेट कर रही ताकतें देश की एकता और सुरक्षा को चुनौती दे रही हैं। सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए।
उमर अब्दुल्ला: यह हाल के वर्षों का सबसे बड़ा हमला
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने X पर कहा कि यह हमला हाल के वर्षों में आम नागरिकों को निशाना बनाने वाला सबसे बड़ा हमला है। मैं स्तब्ध हूं। ये दरिंदे इंसान नहीं हैं। पीड़ितों के लिए हम हर संभव मदद कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि उनकी सहयोगी सकीना इत्तू (Sakina Itoo) घायलों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंच चुकी हैं।
बीजेपी का आरोप: पाकिस्तानी आतंकियों की साजिश
बीजेपी नेता रविंदर रैना (Ravinder Raina) ने इसे पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर किया गया कायरतापूर्ण हमला बताया और कहा कि आतंकवादी भारत के वीर जवानों का सामना नहीं कर सकते, इसलिए मासूम पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं।
कांग्रेस नेता विकार रसूल वानी ने उठाए सवाल
विकार रसूल वानी (Vikar Rasool Wani) ने कहा कि ये हमला कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर सीधा प्रहार है। सरकार को इसकी गहराई से जांच कर साजिशकर्ता को बेनकाब करना चाहिए।
कैसे हुआ हमला?
हिल स्टेशन पहलगाम (Pahalgam) में मंगलवार दोपहर को आतंकवादी टूरिस्टों पर कहर बनकर बरपे। टेररिस्टों ने टूरिस्टों पर धर्म पूछकर गोलियां बरसा खौफ पैदा कर दिया। बाइसारन घास के मैदान (Baisaran Meadow) में दोपहर करीब 2:30 बजे कुछ आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। आतंकियों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी। हमले में घायल टूरिस्ट्स को फौरन पहलगाम के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले से जुड़े CCTV फुटेज और कुछ संदिग्ध गतिविधियों के वीडियो सुरक्षा एजेंसियों के पास हैं। शुरुआती जांच में यह टारगेटेड अटैक माना जा रहा है।