सार

PM Modi praises RSS workers: नागपुर में PM नरेंद्र मोदी ने RSS के स्वयंसेवकों की निस्वार्थ सेवा की सराहना करते हुए कहा कि चाहे महाकुंभ हो या आपदा, वे हमेशा समाज की सेवा में तत्पर रहते हैं। 

PM Modi praises RSS workers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में RSS स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि वे प्राकृतिक आपदाओं से लेकर महाकुंभ तक, हर परिस्थिति में निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करते हैं। PM मोदी ने संघ के 100वें वर्ष को ‘अमर संस्कृति का अक्षय वट’ बताया और कहा कि यह संगठन समाज को ऊर्जा और जागरूकता प्रदान करता है। उन्होंने माधव नेत्रालय (Madhav Netralaya) के नए कैंपस का शिलान्यास भी किया जिससे हजारों लोगों को रोशनी मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर (Nagpur) में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवकों की निस्वार्थ सेवा की सराहना की। उन्होंने कहा: जहां सेवा कार्य, वहां स्वयंसेवक, यानी जहां भी समाज की जरूरत होती है, संघ के कार्यकर्ता हमेशा आगे रहते हैं।

PM मोदी ने कहा कि हमने महाकुंभ (Maha Kumbh) में देखा कि कैसे स्वयंसेवक सेवा कार्यों में जुटे रहे। चाहे बाढ़ हो या भूकंप, संघ के कार्यकर्ता हर जगह सेवा कार्य में सबसे आगे रहते हैं। वे अपनी परेशानियों की परवाह किए बिना दूसरों की मदद करते हैं।

 

 

संघ के 100 साल – भारत की ‘अमर संस्कृति का अक्षय वट’

संघ के शताब्दी वर्ष (Centenary Year) पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इसे ‘अक्षय वट’ (Akshay Vat) की संज्ञा दी। उन्होंने कहा: यह कोई साधारण वृक्ष नहीं बल्कि भारत की अमर संस्कृति का अक्षय वट है। इसकी जड़ें विचारधारा में हैं, शाखाएं लाखों स्वयंसेवक हैं, और इसकी छाया में भारत की संस्कृति निरंतर फल-फूल रही है। उन्होंने कहा कि योग (Yoga) और आयुर्वेद (Ayurveda) को आज पूरी दुनिया में नई पहचान मिल रही है जो भारतीय संस्कृति की व्यापकता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि भक्ति आंदोलन (Bhakti Movement) जैसे सामाजिक आंदोलनों ने भारतीय चेतना को जागृत रखा, जिससे कोई भी इसे खत्म नहीं कर सका।

नवसंवत्सर और श्रद्धा पर्वों की शुभकामनाएं

PM मोदी ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (Chaitra Shukla Pratipada) पर नववर्ष, गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa), उगाड़ी (Ugadi), नवरेह (Navreh) सहित विभिन्न पर्वों की बधाई दी। उन्होंने भगवान झूलेलाल (Bhagwan Jhulelal), गुरु अंगद देव (Guru Angad Dev) और संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार (Dr. K B Hedgewar) की जयंती का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा PM मोदी ने भारतीय संविधान (Indian Constitution) के 75 वर्ष और डॉ. भीमराव अंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) की आगामी जयंती का भी उल्लेख किया और दीक्षाभूमि (Deekshabhoomi) में जाकर श्रद्धांजलि दी।