सार
AI Ghibli-Style ट्रेंड में PM नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, विजय शेखर शर्मा समेत कई भारतीय हस्तियां शामिल हुईं। जानिए कैसे AI जनरेटेड Studio Ghibli स्टाइल की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल।
AI Ghibli-Style: जापानी एनिमेशन का सबसे पुराने स्टूडियो Studio Ghibli की कला दशकों से दर्शकों को आकर्षित करती आई है लेकिन अब इस पर एक नई ग्लोबल सनक छा गई है। यह संभव हो सका है एआई की वजह से। OpenAI द्वारा लॉन्च किए गए चैटजीपीटी GPT-4o मॉडल ने Ghibli-Style की इमेज जेनरेट करना शुरू कर दिया है। चैटजीपीटी के इस नए अपडेशन से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। दुनिया की तमाम हस्तियां अब जापानी एनिमेशन का एआई वर्जन फोटो शेयर कर धूम मचा दिया है। पीएम मोदी से लेकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर सहित तमाम भारतीय दिग्गजों ने भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपने फोटोज शेयर किए हैं।
मशहूर हस्तियों के ट्रेंड में शामिल होने से सोशल मीडिया पर वायरल
AI जनरेटेड Ghibli-Style फोटो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह ट्रेंड सिर्फ आम यूजर्स तक सीमित नहीं रहा बल्कि मशहूर हस्तियां और कंपनियां भी इसमें शामिल हो गई हैं। भारत में यह ट्रेंड तब और तेज हो गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी अपनी Ghibli-Style इमेज शेयर की। MyGov वेबसाइट से जारी इन तस्वीरों में PM मोदी को एक एनिमेटेड अंदाज में दिखाया गया है। पोस्ट में लिखा था: मुख्य किरदार? नहीं। वह पूरी कहानी है। स्टूडियो घिबली स्ट्रोक में नए भारत का अनुभव करें।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी इस ट्रेंड में हिस्सा लिया और अपनी 2011 वर्ल्ड कप (2011 ICC World Cup) जीत के दो Ghibli-Style AI इमेज शेयर किए। पहली तस्वीर में वह अपनी टीम के कंधों पर नजर आए, जबकि दूसरी में उन्होंने गर्व से वर्ल्ड कप ट्रॉफी थामी हुई थी। उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा: AI-सा कुछ ट्रेंड हो रहा है, मैंने सुना। तो सोचा, क्या होगा अगर घिबली ने क्रिकेट बनाया?
बिजनेस लीडर्स और राजनेताओं का AI संग लगाव
Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने भी इस ट्रेंड में भाग लिया और अपनी प्रोफाइल पिक्चर को Ghibli-Style में अपडेट किया।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने लिखा कि पहले इस ट्रेंड के बारे में मैं अनजान था लेकिन Ghibli को जानने के बाद वह Officially Spirited Away हो गए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी इस ट्रेंड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने अपनी Ghibli-Style तस्वीर शेयर करते हुए लिखा: यह मेरी ghibli स्टाइल की एंट्री है। टेक्नोलॉजी हमें सुखद आश्चर्यचकित करना बंद नहीं करती है! उनकी तस्वीर में वे अपने परिवार के साथ PM मोदी के साथ नजर आए।
ब्रांड्स भी हुए इस ट्रेंड का हिस्सा
ट्रेंड सिर्फ लोगों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कुछ भारतीय ब्रांड्स ने भी इसमें हिस्सा लिया। India Post ने भी Ghibli-Style में पोस्टमैन और पोस्टवुमन की AI जनरेटेड तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वे अपने पारंपरिक India Post बैग के साथ नजर आए।